कुशीनगर में किशोरी संग गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गैंगरेप के चारों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इन्हें देर रात अलग-अलग जगहों से छापामारी कर गिरफ्तार किया था। 

 गैंगरेप की इस घटना से सनसनी फैल गई थी। सभी आरोपियों के दुसरे समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण प्रशासन भी तत्काल हरकत में आ गया और आरोपी पकड़ लिए गए। किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। तहरीर के मुताबिक छात्रा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीप जानकीनगर स्थित एक फ्रेंचाइजी बैंक में खाता खोला। बुधवार को वह पासबुक लेने वहां गई थी। पैदल ही घर लौटते समय शाम हो गई। 

 आरोप है कि मार्ग में सिधुआँ व साढ़ी खुर्द गांव के बीच में एक श्मशान घाट के समीप सुनसान स्थान पर आरोपित रबुल, सद्दाम, रहीम व अनवर ने उसे रोका और मुंह पर कपड़ा डालकर झाड़ी में खींच ले गए। चारों ने दुष्कर्म किया। लड़की के बेहोश हो जाने पर वह फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर लड़की घर पहुंची और परिजनों को बताई। जानकारी होते ही पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 

गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विवेचना की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Napoli win Coppa Italia Trophy beat Juventus with Cristiano Ronaldo Paulo Dybala News Updates | नेपोली ने छठी बार खिताब जीता, युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया; रोनाल्डो बाहर बैठकर टीम को हारते हुए देखते रहे

Thu Jun 18 , 2020
यह फाइनल मैच चीन और भारत समेत 5 महाद्वीप के 200 से ज्यादा देशों में लाइव दिखाया गया नेपोली और युवेंटस के बीच 12 बार फाइनल हो चुका, इसमें दोनों टीमें 5-5 बार मैच जीत सकीं दैनिक भास्कर Jun 18, 2020, 04:08 PM IST इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन […]