बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बालोद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत के 2 घण्टे के भीतर ही आरोपितों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग जनवरी माह में अपने सहेली के घर जन्मदिन मनाने गई थी। जहां से उनके सहेली का भाई उसे घर छोड़ने गया था। जैसे ही नाबालिग को घर के दरवाजे के पास छोड़ा और उसके सहेली का भाई वापस चले गए ,जिसके बाद वहां पर ताक लगाकर बैठे दरिंदे घर के अंदर पहुंचने से पहले ही उसे उठाकर ले गए।
जिसकी शिकायत नाबालिग ने डर व शर्मिंदगी के चलते नहीं की थी। लेकिन जैसे- तैसे हिम्मत करके बुधवार को थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ छह माह बाद शिकायत की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालोद थाने की टीम ने आरोपितों को 2 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ 366 (क) 376 (घ) 506, 34 भादंवि , 4,5 छ 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया। नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप करने वालों में खिलेंद्र मेश्राम, बीरेंद्र ध्रुवे, नवीन यादव, उमेश मेश्राम शामिल है।
यह खबर भी पढ़े: ब्रेकिंग: अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, गृहमंत्रालय ने जिम और योग संस्थान खोलने की दी मंजूरी; स्कूल-काॅलेज 31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे