मांझाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- गोपालगंज में रफ्तार का कहर 5 दिन में 10 लोगों ने अबतक गवाई जान
एनएच 28 पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने सड़क पार कर रहे चाचा भतीजा को रौंद डाला। जिसमें चाचा की मौत हो गई।जबकि इस हादसे में भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग करते हुए शव के साथ सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने नोक झोंक की।बाद में पूर्व विधायक के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
बाढ़ के पानी में घोंघा चुनकर घर जा रहे थे दोनों
रविवार कि सुबह करीब 8 बजे मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा शर्मा टोला गांव निवासी विद्या चौधरी पथरा चौड़ से घोंघा पकड़ कर अपने 6 वर्षीय भतीजा रजनीश के साथ घर जा रहे थे।इसी दौरान तेज गति से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी ।जिसमें विद्या चौधरी की मौत हो गई।वहीं रजनीश को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विद्या चौधरी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद बच्चों की परवरिश पिता के कंधे पर थी।बाढ़ ने सबकुछ पहले ही खत्म कर चुका था।इस घटना के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक मजदूरी कर घर के परिवरिश करते थे और बेटा बेटी को पढा रहे थे । बेटी की शादी करने की तैयारी में लगे हुए थे। घटना घटते ही घर में कोहराम मच गया वही गांव में मातम छा गया था बेटा विशाल और विकास तथा पुत्री माया कुमारी की रो रो कर हालत खराब था ।
0