TSBIE, Telangana Board 11th- 12th Exam 2020 results declared | Telangana Board 11th- 12th Exam result 2020 News Updates | Telangana Board 11th- 12th Exam latest updates, Telangana Board 11th- 12th topper | इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, फर्स्ट ईयर में 60.01% और सेकंड ईयर में 62.28% स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता

  • फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं के लिए कुल 9.65 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
  • इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 1.67 लाख स्टूडेंट्स ग्रेड ए अंकों के साथ सफल

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 04:15 PM IST

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने गुरुवार दोपहर इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी कर दिए। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर रिजल्ट जारी करते हुए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे 9.65 लाख स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा में फर्स्ट ईयर के 60.01% और सेकंड ईयर के 62.28% स्टूडेंट्स पास हुए है।

परीक्षा में 9.65 लाख स्टूडेंट्स शामिल

इस साल फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं के लिए कुल 9.65 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें फर्स्ट ईयर में कुल 4,80,531 और सेकंड ईयर के 4,85,345 स्टूडेंट्स शामिल थे।  तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं में 1.67 लाख ग्रेड ए अंकों के साथ सफल घोषित किये गये हैं। पिछले साल इंटरमीडिएट का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। फर्स्ट ईयर में पास प्रतिशत 59.8 फीसदी था। इसमें  53.14 फीसदी लड़के और 62.2 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। वहीं, सेकेंड ईयर का पास प्रतिशत 65 फीसदी रहा था, जिसमें 58.25 फीसदी लड़के और 71.5 फीसदी लड़कियां सफल हुईं थीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर डिटेल्स मांगी गई भरें।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

दो हिस्सों में विभाजित है राज्य बोर्ड

2019 में बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट 18 अप्रैल को ही जारी कर दिया था। इस बार लॉकडाउन की वजह से देरी हुई है। तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन दसवीं की परीक्षा आयोजित करता है। जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं- 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Another mega investment in Jio; Mukesh Ambani’s RIL raises Rs 11,000 cr from Saudi Arabia fund

Thu Jun 18 , 2020
The investment values Jio Platforms at an equity value of ₹ 4.91 lakh crore and an enterprise value of ₹ 5.16 lakh crore. Mukesh Amabni led Reliance Industries has raised Rs 11,367 crore from The Public Investment Fund (PIF) for a 2.32% equity stake in Jio Platforms on a fully […]

You May Like