Foundation Work Of Ram Temple May Begin Next Week – राममंदिर की नींव के लिए अगले सप्ताह शुरू हो सकती है खुदाई, चार दिन में पास हो जाएगा नक्शा

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

राम मंदिर की नींव की खुदाई अब सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार को राम मंदिर के पांच एकड़ क्षेत्र के नक्शे के साथ पूरे 70 एकड़ क्षेत्र का लेआउट नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. नीरज शुक्ला को सौंप दिया गया है।

वीसी डॉ. शुक्ल के मुताबिक, नक्शे व इसके साथ जमा दस्तावेजों की जांच बंद कमरे में प्राधिकरण की टीम कर रही है। यह कार्य 24 घंटे में पूरा हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्शे को पास करने की औपचारिकताएं पूरी कर 4 दिनों के अंदर इस पर अप्रूवल की मुहर लग जाएगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का मूल नक्शा बड़ी मेज के आकार का है। इससे साथ कई छोटे-छोटे नक्शे भी हैं जिनमें जमीन पर प्रस्तावित योजनाओें को दर्शाया गया है।

पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले राम मंदिर भवन के नक्शे में निर्माण की लंबाई, चौड़ाई, उंचाई आदि का प्रदर्शन किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि एलएंडटी कंपनी की कई मशीनें मंदिर परिसर में पहुंच चुकी हैं। कई बड़ी मशीनें अयोध्या के रास्ते मे हैं जो 1 सितंबर तक पहुंच जाएंगी। 

सात प्रमुख स्थलों पर लगेगी श्रीराम की मूर्ति
अयोध्या। राममंदिर निर्माण से पहले रामनगरी अयोध्या को राममय बनाने की भी तैयारी है। अयोध्या में जहां विश्व की सबसे ऊंची 251 मीटर की राम मूर्ति लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं इससे पहले अयोध्या के सात प्रमुख स्थलों पर भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी योजना तैयारी हो चुकी है।

रामलला, धनुषधारी से लेकर वनवासी राम की मूर्तियां रामनगरी का धार्मिक वैभव बढ़ाती नजर आएंगी। इसके लिए एक करोड़ 67 लाख रुपये का बजट तय किया गया है, जिसका प्रस्ताव बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को भेज दिया है।
 

रामलला के दरबार में अब कर्नाटक के शुद्घ देशी गाय के घी से अखंड दीप जलेगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुरोध पर राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने यह अनुमति दे दी है।

अत: अब अनंत चतुर्दशी यानी 1 सितम्बर से नंदिनी शुद्ध घी से ही राममंदिर में अखंड दीप जलेगा। घी कर्नाटक से अयोध्या पहुँच गया है। किशोर कुणाल रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास को एक साल अखंड दीप जलते रहने के लिए 25 टीन (375 किलो) शुद्ध घी सौंपेंगे। एक दिन के अखंड दीप में करीब एक किलो घी लगता है।

शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन रामायण पाठ 
अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन रामायण पाठ पारायण का आयोजन 30 से 5 सितम्बर तक किया जा रहा है। इसमें भारत सहित फिजी, गयाना, मॉरिशस, दक्षिण अफ्रीका, सूरीनाम, थाईलैंड, अमेरिका से कलाकार और विद्यान जुड़ रहे हैं। इसके पहले दिन बालकांड का सरस पाठ भारत के आशुतोष द्विवेदी के रामायणी दल ने किया।

देश-विदेश के भक्तों ने ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ चौपाई का आनंद ऑनलाइन अयोध्या शोध संस्थान लखनऊ के यू-ट्यूब लिंक की सहायता से लिया। इस वृहद योजना के मुख्य संरक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इसके साथ ही संस्कृति और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और प्रमुख सचिव संस्कृति जितेन्द्र कुमार इसके संरक्षक हैं।

राम मंदिर की नींव की खुदाई अब सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। शनिवार को राम मंदिर के पांच एकड़ क्षेत्र के नक्शे के साथ पूरे 70 एकड़ क्षेत्र का लेआउट नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. नीरज शुक्ला को सौंप दिया गया है।

वीसी डॉ. शुक्ल के मुताबिक, नक्शे व इसके साथ जमा दस्तावेजों की जांच बंद कमरे में प्राधिकरण की टीम कर रही है। यह कार्य 24 घंटे में पूरा हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्शे को पास करने की औपचारिकताएं पूरी कर 4 दिनों के अंदर इस पर अप्रूवल की मुहर लग जाएगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का मूल नक्शा बड़ी मेज के आकार का है। इससे साथ कई छोटे-छोटे नक्शे भी हैं जिनमें जमीन पर प्रस्तावित योजनाओें को दर्शाया गया है।

पांच एकड़ क्षेत्र में बनने वाले राम मंदिर भवन के नक्शे में निर्माण की लंबाई, चौड़ाई, उंचाई आदि का प्रदर्शन किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि एलएंडटी कंपनी की कई मशीनें मंदिर परिसर में पहुंच चुकी हैं। कई बड़ी मशीनें अयोध्या के रास्ते मे हैं जो 1 सितंबर तक पहुंच जाएंगी। 

सात प्रमुख स्थलों पर लगेगी श्रीराम की मूर्ति
अयोध्या। राममंदिर निर्माण से पहले रामनगरी अयोध्या को राममय बनाने की भी तैयारी है। अयोध्या में जहां विश्व की सबसे ऊंची 251 मीटर की राम मूर्ति लगाने की तैयारी चल रही है, वहीं इससे पहले अयोध्या के सात प्रमुख स्थलों पर भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी योजना तैयारी हो चुकी है।

रामलला, धनुषधारी से लेकर वनवासी राम की मूर्तियां रामनगरी का धार्मिक वैभव बढ़ाती नजर आएंगी। इसके लिए एक करोड़ 67 लाख रुपये का बजट तय किया गया है, जिसका प्रस्ताव बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शासन को भेज दिया है।
 


आगे पढ़ें

कर्नाटक के शुद्ध देशी घी से रामलला के दरबार में जलेगा अखंड दीप

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Stanley Tucci's Best Movie Performances, Ranked

Mon Aug 31 , 2020
And just like Nigel Kipling in The Devil Wears Prada, Stanley Tucci has continued to handle himself (and his career) with so much heart, class, and distinction and remains one of the most beloved and cherished actors on the planet. But these aren’t all the amazing roles Stanley Tucci has […]

You May Like