Plant 180 saplings in Sri Gangeshwar Mahadev temple complex | श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 180 पौधे लगाए

बंबाेरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • पर्यावरण प्रेमियों ने नीम के पौधे ट्री गार्ड के साथ लगा कर 5 वर्ष तक बड़ा करने का जिम्मा लिया

छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय के बंबोरी गांव में श्री गंगेश्वर महादेव सेवा समिति बंबोरी रघुनाथपुरा के पर्यावरण प्रेमियों ने प्रतिपौधा 500 इकट्ठा कर मय ट्री गार्ड नीम के 180 पौधे लगाए। श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र से लेकर मुख्य सड़क तक गड्ढे खोदे गए। ट्री गार्ड लगाकर सुबह से लेकर शाम तक दिन भर पौधे लगाए गए।

पौधे लगाकर 5 वर्ष तक उनको पानी पीलाकर बड़ा करने की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान लव कुमार सिंह बंबोरी, गोवर्धन आमेटा, रमेश गोपावत, किशन जणवा, श्यामसिंह पंवार, पप्पू गमोर, सुरेश गोपावत, ईश्वर चत्रावत, पुष्कर धाकड, पुरण देवड़ा, गोपाल चत्रावत, सतपाल सिंह, गुडु सोनी, जगदीश सिंह, अभिजीत आमेटा, श्रवन जणवा, जयंत व्यास अादि ने सेवा दी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12 Fantastic Films Starring Rappers

Mon Aug 31 , 2020
If you can rap, then sometimes you can also act. Source link

You May Like