Rahul Gandhi Launch Video Series On Economy Attacks Modi Govt For Destroying Indian Economy  – राहुल का सरकार पर निशाना, कहा- छह सालों में किया असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 31 Aug 2020 10:27 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

कांग्रेसे के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वे गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक वीडियो श्रृंखला शुरू की है। 

वीडियो शेयर करते हुए गांधी ने लिखा, ‘जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें।’
 

राहुल ने कहा, ‘भाजपा की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। 2008 में जबरदस्त आर्थिक तूफान आया और पूरी दुनिया में आया। अमेरीका में, जापान में, यूरोप में, चीन में सब जगह आया। अमेरीका के बैंक गिर गए। एक के बाद एक, कंपनियों की लाइन लग गई, कंपनियां बंद हो गईं। यूरोप के बैंक गिरे लेकिन हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘तब यूपीए की सरकार थी, प्रधानमंत्री जी के पास गया और उनसे कहा मनमोहन सिंह जी बताइये पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है, हिंदुस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ, कारण क्या है। मनमोहन सिंह जी ने कहा राहुल अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो ये समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्था हैं। पहली असंगठित और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था।’

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘पिछले छह सालों से भाजपा सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। मैं आपको इसके तीन बड़े उदाहरण अभी दे देता हूं- नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन। इन तीनों का लक्ष्य हमारे असंगठित क्षेत्र को खत्म करने का है। हमारे 40 करोड़ मजदूर घोर गरीबी के संकट में फंस सकते हैं। पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं।’

कांग्रेसे के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वे गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक वीडियो श्रृंखला शुरू की है। 

वीडियो शेयर करते हुए गांधी ने लिखा, ‘जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें।’

 

राहुल ने कहा, ‘भाजपा की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। 2008 में जबरदस्त आर्थिक तूफान आया और पूरी दुनिया में आया। अमेरीका में, जापान में, यूरोप में, चीन में सब जगह आया। अमेरीका के बैंक गिर गए। एक के बाद एक, कंपनियों की लाइन लग गई, कंपनियां बंद हो गईं। यूरोप के बैंक गिरे लेकिन हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘तब यूपीए की सरकार थी, प्रधानमंत्री जी के पास गया और उनसे कहा मनमोहन सिंह जी बताइये पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है, हिंदुस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ, कारण क्या है। मनमोहन सिंह जी ने कहा राहुल अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो ये समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्था हैं। पहली असंगठित और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था।’

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘पिछले छह सालों से भाजपा सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। मैं आपको इसके तीन बड़े उदाहरण अभी दे देता हूं- नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन। इन तीनों का लक्ष्य हमारे असंगठित क्षेत्र को खत्म करने का है। हमारे 40 करोड़ मजदूर घोर गरीबी के संकट में फंस सकते हैं। पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Himansh Kohli’s family tests positive for COVID-19, actor tests negative : Bollywood News

Mon Aug 31 , 2020
Yaariyan actor Himansh Kohli has informed that his family has tested positive for coronavirus. However, the actor tested negative. “Since the last 2-3 days, mom, dad and my sister, Disha were having symptoms of viral infection including mild fever. Recently, we all got ourselves tested for Novel Coronavirus – mom, […]

You May Like