कलयुगी पुत्र ने पत्थर से वार कर की पिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी। धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई जिसमें मात्र 19 साल के बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, आरोपित फरार है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत खरखा गांव के निवासी सदाराम सोरी (19) ने कल 19 दिसंबर की रात करीब 12 बजे पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता सुलाल सोरी पिता तेजलाल( 55 ) को सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया। सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 

थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि मृतक का एक बेटा और एक बेटी है। पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपित सदाराम घटना के बाद मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उस संबंध में मनोवैज्ञानिक गजानंद साहू ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ते तनाव और आपसी सामंजस्य की कमी को दर्शाता है। जहां तक संभव हो घर में परस्पर प्रेम व्यवहार का माहौल बना रहे। 

इसी तरह लोगों के बीच आपस में सामंजस्य और आपसी सहभागिता की कमी होने से दूरी बनती जाती है। लोगों के पास धैर्य नहीं रह गया है इस कारण से इस तरह की घटनाएं होती है। जहां तक संभव हो परिवार में एकता -आपसी समझ और विश्वास को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। 

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस का आरोप- किसानों की बात सुनना तो दूर, दुख की घड़ी में संवेदना भी नहीं जता रही सरकार

यह खबर भी पढ़े: अब घर बैठे जानें शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, फॉलो करें ये स्टेप्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुग्राम में 99 लाख के आईफोन चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Sun Dec 20 , 2020
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 78 आईफोन चोरी करने का मामला समक्ष आया है। इन चोरी किए गए फोंस का दाम करीबन 99 लाख हो सकता है। इस मामले में गुरुग्राम के 2 अपराधियों को धरा गया है जो अमेजन वेयर हाउस के कर्मचारी हैं।  सहायक पुलिस आयुक्त प्रीत पाल सिंह के […]