- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Sushant Singh Rajput CBI Inquiry Update | Rhea Chakraborty Mumbai Latest News | Central Bureau Of Investigation (CBI) Investigation Day 11th Day Today Live News Updates
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रिया चक्रवर्ती की फोटो डीआरडीओ गेस्ट हाउस की है। सीबीआई ने वहीं पर अस्थाई ऑफिस बना रखा है।
- सीबीआई सुशांत की बहन मीतू से पूछताछ के बाद उनके पिता को भी बुला सकती है
- होटल कारोबारी गौरव आर्य से ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय सवाल-जवाब कर रहा
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 11वां दिन है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया से सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है। सीबीआई ने वहीं पर अस्थाई ऑफिस बना रखा है। रिया से लगातार चौथे दिन सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। रिया के साथ उनके साथ भाई शोविक भी पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई रिया, शोविक, सुशांत के कुक नीरज सिंह और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को कैमरे के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी बुलाया है। सुशांत के पिता और दूसरी बहन प्रियंका के बयान भी अगले दर्ज किए जा सकते हैं।
गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य से ईडी पूछताछ कर रहा
सीबीआई ने रविवार को रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे 8 जून से लेकर 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में सवाल किए गए। बीते 3 दिन में रिया से 26 घंटे पूछताछ हो चुकी है। उधर, गोवा के होटल कारोबारी गौरव से मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ कर रही है।
ड्रग्स को लेकर पूछे सवाल पर रिया नाराज हुईं
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से जब ड्रग्स को लेकर सवाल किया गया तो वे नाराज हो गईं। उन्होंने सही से जवाब नहीं दिया। इसी वजह से आज फिर से ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा जा सकता है। रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारी नुपूर प्रसाद से बहस की। पूछताछ के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया। पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा कि सुशांत खुद उन्हें शॉपिंग कराते थे। जब उनसे पूछा गया कि सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों लिया, तो रिया ने कोई जवाब नहीं दिया।
रिया चक्रवर्ती से बीते 3 दिन में कितनी देर पूछताछ हुई
28 अगस्त | 10 घंटे |
29 अगस्त | 07 घंटे |
30 अगस्त | 09 घंटे |
कुल | 26 घंटे |
0