Traveler vehicle going to Ambala with laborers from Bihar entered into truck, 5 killed, 4 deceased from Siwan | बिहार से मजदूरों को लेकर अंबाला जा रहा ट्रैवलर वाहन ट्रक में घुसा, 5 की मौत, 4 मृतक सीवान के

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Traveler Vehicle Going To Ambala With Laborers From Bihar Entered Into Truck, 5 Killed, 4 Deceased From Siwan

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रैवलर वाहन में फंसे शव को बाहर निकालते पुलिसकर्मी।

  • ट्रैवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला
  • पुलिसकर्मियों ने गैस कटर से वाहन के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार तड़के गोंडा हाईवे पर एक ट्रैवलर वाहन पीछे से ट्रक में जा घुसा। हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग जख्मी हुए हैं। 6 की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रैवलर वाहन में बिहार के मजदूर सवार थे, जो अंबाला जा रहे थे।

मरने वाले मजदूरों की शिनाख्त हुई
हादसे में बिहार के सीवान जिले के हरिहरपुर लालगढ़ निवासी ठेकेदार जितेंद्र गिरि (46), सीवान के जामु थाना क्षेत्र के मेघवार निवासी संजय प्रसाद, कंचन राम, बसंत की मौत हुई है। मौके पर पहुंचे एसओ मुकेश सिंह ने राहत बचाव शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने गैस कटर से वाहन के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला।

घायल सोमेश्वर प्रसाद, संजय प्रसाद, छोटेलाल, अखिलेश प्रसाद, अंजन कुमार समेत 11 लोगों को सीएचसी पयागपुर भेजा गया। डॉक्टर्स ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। 11 लोग जख्मी हैं।

ट्रैवलर में सवार थे 15 यात्री
बिहार से 15 सवारियों को लेकर अंबाला जा रही ट्रैवलर गाड़ी (एचआर 37 डी 4630) सोमवार तड़के गोंडा-बहराइच मार्ग पर पहुंची थी, तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकई पुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैवलर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी पयागपुर पहुंचाया। लेकिन यहां 3 और लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद मुख्य ड्राइवर फरार, दूसरे की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। संभवत: यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ है। गाड़ी चलाने वाला मुख्य ड्राइवर एक्सीडेंट होने के बाद भाग गया। जबकि सपोर्टिंग ड्राइवर की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के सुगहिया गांव निवासी पवन कुमार (32) के रूप में हुई है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5 Reasons Why Tenet Is Make Or Break For Me As A Christopher Nolan Fan

Mon Aug 31 , 2020
The Dark Knight Rises Disappointed Me, And So Did Nolan’s Next Two Films I recall the summer The Dark Knight Rises came out. It was the same summer that I got married. I remember saying to my friends, without thinking, that 2012 was going to be “the worst summer ever” […]