- Hindi News
- Local
- Bihar
- Chhapra Murder: Criminals Shot Dead Young Man Preparing For Bpssc Bihar Daroga Police Recruitment
छपरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रवण मांझी की हत्या के बाद सदमे में उनके परिवार की महिलाएं।
- श्रवन स्नातक कर दारोगा में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था
- आरोपी मृतक की चचेरी बहन को तंग करते थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था
बिहार के सारण जिले में सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की हत्या कर दी। युवक की बहन ने दो दिन पहले ही एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। घटना लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गांव की है। एसआई के फिजिकल की तैयारी कर रहे 27 साल के श्रवण मांझी की हत्या कर दी गई। श्रवण सुबह दौड़ लगाता हुआ बसहीं तिमुहानी पर पहुंचा तभी अपराधी ने नजदीक से उसे गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक अपराधी भाग चुके थे। आनन-फानन में परिजन श्रवण को लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल छपरा के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि चचेरी बहन पिंकी कुमारी ने दो दिन पहले एसपी को आवेदन देकर घटना की आशंका जाहिर की थी। पिता जगदीश मांझी मजदूरी करते हैं। श्रवन स्नातक कर दारोगा में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था। वह दो भाइयों में बड़ा था।
तीन दिन पहले हुआ था विवाद
मृतक के परिजनों ने 20 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक की चचेरी बहन को तंग करते थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था। तीन दिन पहले आरोपी श्रवण मांझी के घर पर पहुंच गए थे और उसकी चचेरी बहन के साथ विवाद किया था। तब श्रवण और आरोपियों के बीच कहा-सुनी हुई थी। आरोपियों ने श्रवण को देख लेने की धमकी दी थी। इसी धमकी के बाद मृतक की बहन ने एसपी धूरत सायली सावलाराम को सुरक्षा की गुहार संबंधी आवेदन दिया था।
0