माँ की पिटाई से आक्रोशित पुत्र ने की पिता की हत्या

सरायकेला। जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटा हेंसल गांव में आपसी विवाद में एक नावालिग पुत्र ने धारदार हथियार से वार कर अपने पिता की हत्‍या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चकाइ सोय अक्सर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। बीते सोमवार की रात भी उसने अपनी पत्नी की पिटाई की थी। इसी को लेकर उसके पुत्र बागुन सोय के साथ उसका झगड़ा हो गया। इसी क्रम में मारपीट के दौरान पुत्र ने सब्बल से वार कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका पिता अक्सर बेवजह उसकी माँ को पिटता था। बचपना से ही वह माँ की पिटाई देखता था। वह हमेशा अपने पिता को पिटाई करने से रोकता था। सोमवार की आधी रात को भी वह माँ की पिटाई करने लगा। उसके बाद वह उसने पिता को रोकने की कोशिश की तो वह उसकी भी पिटाई करने लगा।इसके बाद उसने सब्बल उठाकर वार कर दिया। बेटे ने कहा उसे पिता की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। उसको खुशी है कि उसने माँ को मुक्ति दिला दी।

यह खबर भी पढ़े: चीन ने गलवान घाटी में हिंसक झड़प का दोष भारत पर मढ़ा, दर्ज कराया विरोध

यह खबर भी पढ़े: हम अपनी गेंदबाजी आक्रमण से दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं: एस्टविक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

betting on e-sports increased up to 40% in coronavirus period | तीन महीने में ई-स्पोर्ट्स पर सट्‌टेबाजी 40 गुना तक बढ़ी, इस साल रेवेन्यू 1 लाख करोड़ तक हो सकता है

Wed Jun 17 , 2020
5 साल में सट्टेबाजी के मामले में तीसरे नंबर पर होगा ई-स्पाेर्ट्स ग्लोबल गैम्बल इंडस्ट्री 38 लाख करोड़ रुपए की है अमेरिकी कोर्ट ने 2018 में सट्‌टेबाजी को वैध करने की बात कही थी सेथ सीशल Jun 17, 2020, 05:31 AM IST न्यूयॉर्क. कोरोनावायरस की वजह से स्पोर्ट्स इवेंट मार्च […]