khaskhabar.com : गुरुवार, 18 जून 2020 5:20 PM
पटना। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गुरुवार को पटना में पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गईं। सुशांत के परिजन नाव से गंगा की बीच धारा में जाकर अस्थियां विसर्जित कीं। सुशांत के परिजनों के मुताबिक, सुशांत की अस्थियां पटना के दीघाघाट के समीप गंगा में विसर्जित की गईं, जहां सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गई थीं।
इससे पहले, सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनकी दो बहनें, एक पंडित के साथ गंगा तट पर पहुंचे और उन्होंने नाव के जरिए गंगा के बीच में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियां विसर्जित कीं।
अभिनेता सुशांत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित रूप से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया और वहां से उनका अस्थिकलश पटना लाया गया।
सुशांत की जान चली जाने की खबर मिलने के बाद उनके पिता सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और बुधवार को वे पटना लौटे हैं।
महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत के दुनिया से उठ जाने से पूरे देश में जहां शोक की लहर है, वहीं उनको न्याय दिलाने की भी मांग तेजी से उठ रही है। आम लोगों से लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुशांत की जान जाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Late actor Sushant Singh Rajput ashes immersion in the Ganga