- Hindi News
- Local
- Bihar
- 216 Professors To Be Reinstated In Bihar’s Polytechnic Colleges, Applications To Be Made By 30th September
पटना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ली जा सकती है।
- बीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र
- अभ्यर्थी की न्यूयनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है
बिहार के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 216 व्याख्याता की बहाली होगी। इसमें सिविल अभियंत्रण के 130 और कम्प्यूटर साइंस के 86 पद हैं। अभ्यर्थी 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सोमवार को बीपीएससी के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी।
निबंधन एक सितंबर से 18 सितंबर तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 23 सितंबर तक है। स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 7 अक्टूबर तक मिल जाना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर ली जा सकती है।
सिविल अभियंत्रण के लिए शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी से बीई/ बीटेक/बीएससी(इंजीनियरिंग-सिविल) या इसके समकक्ष होना चाहिए।
- उम्र-1/1/2020 को अभ्यर्थी की न्यूयनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है। रिटायरमेंट 65 साल में होगी।
- वेतनमान-56100/-(प्रवेश वेतन)
कम्प्यूटर साइंस के लिए शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी से बीई/ बीटेक/बीएससी(कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी) या इसके समकक्ष होना चाहिए।
- उम्र-1/1/2020 को अभ्यर्थी की न्यूयनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है। रिटायरमेंट 65 साल में होगी।
- वेतनमान-56100/-(प्रवेश वेतन)
0