- Hindi News
- Local
- Bihar
- Ambulance Collided With A Standing Truck, 4 People Of The Same Family Died, 3 Injured
नालंदा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस पूरी तरह डैमेज हो गई थी।
- रविवार देर रात महिला के छत से गिरने पर उसे पटना लेकर जा रही थी एंबुलेंस
- घायलों का आरोप- एंबुलेंस चालक नशे में था, गाड़ी भी तेज चला रहा था
बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके में एक एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार देर रात की है।

हादसे में परिवार के कई लोग घायल हो गए।
बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के रहने वाले वीरू पासवान की पत्नी शोभा देवी रविवार देर रात छत से गिर गई थी। उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद विम्स रेफर कर दिया। परिजन मरीज को विम्स न ले जाकर पटना ले जा रहे थे। इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर गांव के पास एंबुलेंस ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस में सवार घायल मरीज शोभा देवी, उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

एंबुलेंस की टक्कर इसी ट्रक से हुई थी।
एंबुलेंस में सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गईं। घायलों का कहना था कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में था और तेजी से गाड़ी चला रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई।

हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।
0