Bihar Villagers Stone Pelting In Bikers Team In Nalanda District | हर बार बाइक से दिखाते थे स्टंट, इस बार आए तो बरसने लगे रोड़े, पुलिस के सामने भी दंगल

नालंदा10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक दूसरे पर पथराव करते रैयर गांव के लोग।

  • बाइक सवार युवकों की हरकत से तंग रैतर में जमकर उपद्रव, महिला, बच्चे और बुजुर्ग भी चोटिल

बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव के लोग बाइक सवार कुछ युवकों के उपद्रव से काफी समय से परेशान थे। युवक गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाते और लोगों को देख स्टंट करते। लहरियाकट बाइक चलाने वाले युवकों के चलते गांव में कई बार हादसे हुए, जिसमें कई लोग घायल हुए, लेकिन युवक नहीं माने।

पथराव के समय जुटी गांव की महिलाएं।

पथराव के समय जुटी गांव की महिलाएं।

सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ युवक बाइक से स्टंट करते हुए गांव से गुजर रहे थे। इस बार गांव के लोग पहले से तैयार थे। लोगों ने युवकों पर पथराव कर दिया। कई युवक चोटिल हुए। वे भागकर अपने परिजनों के पास गए और पथराव की शिकायत की। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। दोनों ओर से काफी देर तक पथराव हुआ।

पुलिसकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्ष को शांत किया।

पुलिसकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्ष को शांत किया।

पुलिस के आने पर भी लोग नहीं माने और पुलिस के जवानों के सामने दंगल करते रहे। काफी कोशिश के बाद पुलिसकर्मियों ने हालात पर काबू पाया। पथराव में दोनों पक्ष के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cameron Diaz Quit Acting And Started Producing Wine, But It Could Be Going Better

Tue Sep 1 , 2020
Per the New York Post, a survey was undergone with 400 households looking into various celebrity wines. It wasn’t just Avaline that faced scrutiny: participants also purchased (yes they bought themselves) Dave Matthews’ The Dreaming Tree Chardonnay, Sting’s Il Palagio Roxanne Toscana Bianco 2018, Lisa Vanderpump’s 2018 Vanderpump Chardonnay, Zac […]

You May Like