जोधपुर। कोरोना के खौफ के बीच सोमवार को शहर में प्री-डीएलएड परीक्षा (राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020) का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सोमवार को एक नाबालिग सहित तीन फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए है। इन्हें परीक्षास्थल पर वीक्षक ने पकड़ा। बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। तीनों किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर भी सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को प्री- डीएलएड परीक्षा का आयोजन विभिन्न स्थानों पर चल रहा था। तब शास्त्रीनगर थानान्तर्गत बरकतुल्ला खां स्टेडियम के नजदीक एक बालिका स्कूल में फर्जी परीक्षा के शक में वीक्षक ने जालोर के कैलाश विश्रोई को पकड़ा। इसे बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। वह किसी विशाल नाम के शख्स के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में वीक्षक निजामुद्दीन ने रिपोर्ट दी। जबकि प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि जांबा के विनोद कुमार और भोजासर के एक गांव में रहने वाले नाबालिग को भी फर्जी तरीके से परीक्षा दिए जाने पर पकड़ा गया।
यह खबर भी पढ़े: रात होते ही एलएसी पर बढ़ी भारत-चीन की हवाई हलचल
यह खबर भी पढ़े: झारखंड में एक बार फिर कोरोना ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड , 2475 नये मामले मिले, 6 मौतें , कुल संक्रमित का आंकड़ा 40913