- Hindi News
- Local
- Bihar
- JEE And NEET Examinations Started At 43 Centers, Thermal Screening Of Students At The Gate, Mask Given
पटना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना के पाटलिपुत्र कॉलनी स्थित टीसीएस ऑफिस में बने परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रा का थर्मल स्क्रीनिंग करते कर्मी।
- छात्र-छात्राओं का हाथ सैनिटाइज कराया गया और उन्हें नया मास्क दिया गया
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या 12
बिहार के सात जिले में 43 केंद्रों पर जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय (9:30) बजे से एक घंटा पहले बुलाया गया था।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। छात्र-छात्राओं का हाथ सैनिटाइज कराया गया और उन्हें नया मास्क दिया गया। पटना के पाटलिपुत्र कॉलनी स्थित टीसीएस ऑफिस में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए एक छात्र ने बताया कि यहां तक आने में बहुत परेशानी हुई। सुबह न बस मिला और न ऑटो।
गौरतलब है कि बिहार के 61,583 परीक्षार्थी इस साल परीक्षा दे रहे हैं। सात जिलों में कुल 43 केंद्र बनाए हैं। इसमें सबसे अधिक 20 केंद्र पटना में हैं। भागलपुर के चार, दरभंगा के पांच, गया के चार, मुजफ्फरपुर के छह, पूर्णिया और आरा के दो-दो सेंटर पर परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।

परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को नया मास्क दिया गया।
एक कमरे में 12 परीक्षार्थी
जेईई मेन की परीक्षा के दौरान कोरोना के कारण विशेष सावधानी बरती जा रही है। परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक की होगी। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या को अधिकतम 12 तक सीमित किया है। हर परीक्षार्थी की बगल वाली सीट खाली रखा जा रहा है। शिफ्ट समाप्त होने के बाद पूरे परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। जो सीट पहली शिफ्ट में खाली थी, दूसरी शिफ्ट में उसपर परीक्षार्थी को बैठाया जाएगा।
0