रोड रोज में चार्टड एकाउंटेंट की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार, कार बरामद

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रोड रोज में हुई चार्टड एकाउंटेंट की मौत के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफतार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है जिससे दुघर्टना हुई थी। 

इंदिरपुरम थान प्रभारी संजीव शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 28 अगस्त की रात में गौर ग्रीन सिटी में रहने वाले चार्टड अकाउंटेंट विनय कुमार निर्मल अपने घर के पास टहल रहे थे। जब वह तिकोना पार्क के पास पहुंचे तभी एक कार की चपेट में आ गए। कार में तीन लोग सवार थे लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी और निर्मल कार की चपेट में आने से 30-35 फुट घिसटते हुए चले गए और कार में फंस गए। जिसके चलते कार रूक गई। इसके बाद ये तीनों कार वहीं पर छोडकर फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रामपुरी पटटी खेकड़ा निवासी शिव धामा, लोटस प्लाजा मार्केट इंदिरापुरम निवासी आंनद कुमार शर्मा तथा मकनपुर गांव निवासी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। कार को आनंद कुमार शर्मा चला रहा था और वे बातों में मगशूल थी तभी श्री निर्मल कार की चपेट में आ गए।

यह खबर भी पढ़े: रिया के ड्रग्स वाले बयान पर बोले शेखर सुमन, अगर सुशांत ले भी रहा था तो तुम्हें एक लवर होने के नाते नहीं बोलना था

यह खबर भी पढ़े: बाबर आजम ने कर दिखाया कमाल, इस मामले में कोहली और फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli said, We are all here to play cricket bio-bubble needs to be respected at all times | 8 दिन में दूसरी बार कोहली ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी, खिलाड़ियों से कहा- हम दुबई मौज मस्ती के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट खेलने आए हैं

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Royal Challengers Bangalore Captain Virat Kohli Said, We Are All Here To Play Cricket Bio bubble Needs To Be Respected At All Times दुबई26 मिनट पहले कॉपी लिंक आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें कोरोना के बीच क्रिकेट खेलने का मौका मिला है, […]