जयपुर/ फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती को होटलों में ले जाकर किया दुष्कर्म

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती गाठकर शादी का झांसा देकर एक युवती को होटलों में ले जाकर देहशोषण का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता की ओर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले उसकी फेसबुक के जरिए विवेक निवासी हिण्डौन करौली से दोस्ती हुई थी। फेसबुक फ्रेंड विवेक ने बातचीत के दौरान उसको प्रेम जाल में फांस लिया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर उससे मिलने बिजनौर उत्तरप्रदेश पहुंच गया। वहां एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। 

युवती के गुडग़ांव हरियाणा रहने के दौरान आरोपित ने वहां भी जाकर होटलों में ले जाकर उसके साथ देहशोषण किया। उसने जयपुर मिलने बुलाकर युवती से रामगंज इलाके में स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपित ने उसका मोबाइल उठाना बंद कर दिया। जिस पर युवती उससे मिलने करौली पहुंची। वहां भी आरोपित विवेक उससे नहीं मिला। शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का एहसास होने पर पीडि़ता ने आरोपित विवेक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया फैसला, बिहार में 16 अगस्त तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

International Cricket Council launched the ODI Super League, a qualifier for the 2023 World Cup in India | आईसीसी ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग टूर्नामेंट लॉन्च किया, मेजबान भारत और लीग की टॉप-7 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket International Cricket Council Launched The ODI Super League, A Qualifier For The 2023 World Cup In India क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। -फाइल वनडे सुपर लीग की शुरुआत वर्ल्ड […]