- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Patna Crime News 9 Lakh Robbed From Petrol Pump Worker Going To Deposit Money In State Bank
पटना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना के संबंध में पुलिस ने बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
- राजधानी के ओल्ड बायपास के कंकड़बाग इलाके में हुई वारदात
- पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है
राजधानी पटना के पौश इलाके में बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े 8 लाख 60 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के दौरान अपराधी ने लोहे के रॉड से पेट्रोप पंप कर्मी के सिर पर हमला कर दिया। हमले में पंप कर्मी का सिर फट गया और उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ओल्ड बायपास के कंकड़बाग इलाके की है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी जितेंद्र कुमार और दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंप कर्मी दिन भर हुए कलेक्शन का पैसा एक बैग में रखकर बैंक में जमा करने जा रहा था। पंप कर्मी शाम करीब चार बजे अकेले निकला था। उसने बैंक के बाहर जैसे ही बाइक स्टैंड की एक अपराधी वहां पहुंच गया और उसने रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इसके बाद अपराधी ने लोहे के रॉड से पंप कर्मी के सिर पर हमला कर दिया और बैग छीनकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पंप कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लूट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पंप कर्मी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से लोगों और बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की तलाश की जा रही है।
0