न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखीसराय
Updated Tue, 01 Sep 2020 08:18 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों ने श्रृंगी ऋषि धाम के अपहृत पुजारी नीरज की हत्या कर दी। पुजारी का 22 अगस्त को अपहरण हुई था। इसके बाद नक्सलियों ने सोमवार को पुजारी के पिता को फोनकर कहा कि उनके बेटे का शव हनुमान थान के पास पड़ा है। परिवार वालों को वहां क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव मिला।
शव की स्थिति इतनी खराब थी कि परिजनों ने पहले तो शव को पहचानने से ही इनकार कर दिया। हालांकि, सोमवार को शव जब कजरा थाना लाया गया तो पुलिस ने एक बार फिर शव की पहचान कराने की कोशिश की। यहां पुजारी के भाई पंकज झा ने जनेऊ देख कर पहचान की कि शव नीरज का ही है।
बता दें कि नक्सलियों ने 22 अगस्त को पूजा के दौरान पुजारी नीरज का अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिजनों ने उसके परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इतने दिनों के बीच पुलिस ने नीरज की खोज के लिए अभियान भी चलाए और दबिशें भी दीं लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम साबित हुई।