Naxalites Killed Priest Of Rishi Shringi Dham In Lakhisarai – लखीसराय: नक्सलियों ने की श्रृंगी ऋषि धाम के पुजारी की हत्या, 22 अगस्त को किया था अपहरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखीसराय
Updated Tue, 01 Sep 2020 08:18 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों ने श्रृंगी ऋषि धाम के अपहृत पुजारी नीरज की हत्या कर दी। पुजारी का 22 अगस्त को अपहरण हुई था। इसके बाद नक्सलियों ने सोमवार को पुजारी के पिता को फोनकर कहा कि उनके बेटे का शव हनुमान थान के पास पड़ा है। परिवार वालों को वहां क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव मिला। 

शव की स्थिति इतनी खराब थी कि परिजनों ने पहले तो शव को पहचानने से ही इनकार कर दिया। हालांकि, सोमवार को शव जब कजरा थाना लाया गया तो पुलिस ने एक बार फिर शव की पहचान कराने की कोशिश की। यहां पुजारी के भाई पंकज झा ने जनेऊ देख कर पहचान की कि शव नीरज का ही है। 

बता दें कि नक्सलियों ने 22 अगस्त को पूजा के दौरान पुजारी नीरज का अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिजनों ने उसके परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इतने दिनों के बीच पुलिस ने नीरज की खोज के लिए अभियान भी चलाए और दबिशें भी दीं लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम साबित हुई।

बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों ने श्रृंगी ऋषि धाम के अपहृत पुजारी नीरज की हत्या कर दी। पुजारी का 22 अगस्त को अपहरण हुई था। इसके बाद नक्सलियों ने सोमवार को पुजारी के पिता को फोनकर कहा कि उनके बेटे का शव हनुमान थान के पास पड़ा है। परिवार वालों को वहां क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव मिला। 

शव की स्थिति इतनी खराब थी कि परिजनों ने पहले तो शव को पहचानने से ही इनकार कर दिया। हालांकि, सोमवार को शव जब कजरा थाना लाया गया तो पुलिस ने एक बार फिर शव की पहचान कराने की कोशिश की। यहां पुजारी के भाई पंकज झा ने जनेऊ देख कर पहचान की कि शव नीरज का ही है। 

बता दें कि नक्सलियों ने 22 अगस्त को पूजा के दौरान पुजारी नीरज का अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिजनों ने उसके परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इतने दिनों के बीच पुलिस ने नीरज की खोज के लिए अभियान भी चलाए और दबिशें भी दीं लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम साबित हुई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput Death Case: Prescription provided by his sister Priyanka was signed by a cardiologist : Bollywood News

Tue Sep 1 , 2020
Sushant Singh Rajput’s death case has been unfolding, slowly, with the Central Bureau of Investigation looking into the matter. However, it was recently revealed by Sushant Singh Rajput’s ex-manager Shruti Modi’s lawyer that the actor’s family did not have cordial relations. As per the reports, Rhea Chakraborty’s lawyer revealed that […]

You May Like