न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 19 Jun 2020 08:45 AM IST
बिहार के शहीद सिपाही जय किशोर का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सिपाही जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। शहीद सिपाही जय किशोर सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय वैशाली के चक फतेह गांव में लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय किशोर अमर रहे’ के नारे लगाए। जय किशोर सिंह 15-16 जून को गलवां घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे।
#WATCH Bihar: People chant ‘Bharat Mata ki jai’ & ‘Jai Kishor amar rahe’ at Sepoy Jai Kishor Singh’s residence at his native place in Vaishali’s Chak Fateh village, as his mortal remains are being taken for last rites. He lost his life in action in #GalwanValley on June 15-16. pic.twitter.com/3FaWd1P4sC
— ANI (@ANI) June 19, 2020