न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अररिया
Updated Tue, 03 Nov 2020 11:42 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खास बातें
बिहार में जहां एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं तीसरे आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मंगलवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट करने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री पहली रैली अररिया में और दूसरी सहरसा में करेंगे। वे चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अररिया पहुंच गए हैं। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
लाइव अपडेट
11:39 AM, 03-Nov-2020
ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है
- मेरा गरीब अब दवाई के बिना, डॉक्टर के बिना, अस्पताल के बिना जिंदगी और मौत के बीच जुझता नहीं रहेगा। सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के लिए हर साल 5-5 लाख रुपये तक का खर्चा खुद उठा रही है।
- बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है जिनका एकमात्र सपना है कि किसी तरह लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर, लोगों को बांटकर किसी भी तरह से सत्ता हथिया लेना है। इनकी तो बरसों से यही सोच है, इन्होंने यही देखा है, यही समझा है, यही सीखा है।
- बीते दशक में जंगलराज के प्रभावों को कम किया गया, अब ये दशक बिहार की नई उड़ान का है, नई संभावनाओं का है। बिहार को फिर इस बार डबल इंजन की ताकत मिलेगी, तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा।
- बीते दशक में बिहार के हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है। बीते दशक में बिहार में घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचा, अब ये दशक बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का है।