जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने मंगलवार को महिला के फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड रुपये की वसूली राशि की मांग करने वाले एक शातिर बदमाश को महिला मित्र के साथ गिरफ़्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितोंं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गौरव गुप्ता निवासी बंसत विहार चौमूं जिला जयपुर औैर मृणाजिनी द्विवेदी उर्फ सेजल निवासी यूपी को महिला के फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर एक करोड रुपये वसूली मांगने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
इस संबध में पीडिता की ओर से 28 अगस्त को थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि उसके रिश्ते में लगने वाला भाई गौरव है। लगभग तीन वर्ष पहले गौरव और पीडिता -अपने परिवार के साथ उज्जैन घूमने गए थे। जहां घूमने के दौरान गौरव ने उसके मोबाइल से फोटो खिची और उस फोटो को एडिट कर अपनी गर्लफ्रेड सेजल के साथ मिलकर फोटो को वायरल करने धमकी देकर एक करोड रुपयों की मांग कर रही है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को धर-दबोचा है।
पूछताछ मे सामने आया कि गलत शौक के वजह से गौरव गुप्ता पर 15 लाख रुपये का कर्जा हो गया । जिसके बाद उसनी नोयडा निवासी अपनी महिला मित्र मृणाजिनी द्विवेदी उर्फ सेजल को बताई। जिसके बाद मृणाजिनी आरोपित गौरव गुप्ता के बातों में आ गई और पिछले तीन महीनों ने पीडिता को फोन कर परेशान करना शुरू कर पैसों की मांग की। मृणाजिनी पीडिता से रूपये लेने के लिए जैसे ही जयपुर आई तो पुलिस ने जाल बिछाते हुए दोनों को पकड लिया। पीडिता से आरोपित पिछले तीन महिनों में 50 से 60 लाख रुपये ले चुके है।
यह खबर भी पढ़े: उत्तरी दिल्ली नगर निगम 10 दिन के अन्दर शिक्षकों को जून महीने की सैलरी दे: हाईकोर्ट
यह खबर भी पढ़े: प्रणव के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख