अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को गड़ासे से काट कर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांंदपुर मुस्तफाबाद गांव के बाहर नाले में 45 वर्षीय महिला का टुकड़ों में कटा शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतका की शिनाख्त और छानबीन के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारोपित पति को दबोच लिया। घटना को लेकर गांव में चर्चा रही कि पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उसे गड़ासे से काट कर मार डाला।  

चांदपुर मुस्तफाबाद गांव निवासी राजेंद्र कुमार सोनकर उर्फ गुड्डन को अपनी पत्नी आशा देवी (45) का गांव के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था। बताया जा रहा है कि मना करने पर भी वह नहीं मान रही थी। बीते 11 दिसम्बर को उसने पत्नी को गड़ासे से वार कर मार डाला। उसके शरीर के कई टुकड़े कर देर रात गांव के बाहर नाले के पास फेंक दिया। महिला को घर में न देख पड़ोसी पूछते थे तो वह टाल जाता था।

आज सुबह गांव के बाहर महिला का टुकड़ों में शव देख देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। महिला के शव का शिनाख्त होते ही ग्रामीणों ने राजेन्द्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कड़ाई से पूछताछ में राजेन्द्र ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला। आरोपी राजेन्द्र ने बताया कि तीन बेटियों में दो की शादी कर चुका है। दो बेटे साहिल और गणेश महाराष्ट्र पुणे में रहते हैं।

यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही ईशा गुप्ता की बाथरूम सेल्फी, क्या आपने देखा?

यह खबर भी पढ़े: सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान के साथ किया सालसा डांस, VIDEO हो रहा वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand captain Kane Williamson's wife Sarah Rahim has given birth to a little angel; He shared the photo on Instagram | न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की पत्नाी सारा रहीम ने नन्हीं परी को जन्म दिया है; उन्होंने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर किया है

Wed Dec 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket New Zealand Captain Kane Williamson’s Wife Sarah Rahim Has Given Birth To A Little Angel; He Shared The Photo On Instagram Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप बिस्ब्रेन23 मिनट पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पापा […]