BCCI has handed contact tracing electronic badges to all teams that have to be worn not just by the players or support staff, but also the family members who are currently in the UAE | आईपीएल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली मेंबर्स को भी पहनना है ब्लूटूथ बैज, हेल्थ ऐप में रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • BCCI Has Handed Contact Tracing Electronic Badges To All Teams That Have To Be Worn Not Just By The Players Or Support Staff, But Also The Family Members Who Are Currently In The UAE

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी। मैच के दौरान खिलाड़ी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए तैयार किए गए ब्लूटूथ बैज को उतार सकेगी। -फाइल

  • खिलाड़ी और फैमिली मेंबर्स को होटल के कमरे से बाहर जाने की सूरत में हर वक्त ये बैज पहनकर रखना है
  • हेल्थ ऐप के जरिए बीसीसीआई खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स की सेहत पर नजर रख रहा है
  • बीते हफ्ते चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 13 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

आईपीएल में कोरोना से कोई खलल न पड़े, इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में बोर्ड ने लीग में शामिल खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। वहीं, एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

एक फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हर टीम को व्हिसल के आकार का एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक बैज दिया गया है। खिलाड़ियों को हर वक्त यह ब्लूटूथ बैज पहनकर रखना है। इसका डेटा सीधे बीसीसीआई के पास जाता है। इससे किसी के भी कोरोना संक्रमित होने की सूरत में उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिलेगी और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

सिर्फ सोते वक्त ही इस बैज को खोला जा सकता है

ऑफिशियल ने आगे बताया कि होटल के कमरे के अंदर जाने के बाद इस बैज को खोला जा सकेगा। लेकिन कमरे से बाहर रहने की सूरत में हर किसी के लिए यह बैज पहनना जरूरी है। हालांकि, मैच के दौरान खिलाड़ी इसे उतार सकेंगे।

हेल्थ ऐप से सेहत पर नजर रखी जा रही

एक और फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और फैमिली मेंबर्स की हेल्थ पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई ने एक हेल्थ ऐप तैयार किया है। हर व्यक्ति को रोज इस हेल्थ ऐप में अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी देनी है। खासतौर पर अपना बॉडी टेम्प्रेचर बताना है।

कोरोना खतरे के लिए पहले ही अलर्ट कर देता है ऐप

ऑफिशियल ने कहा कि हेल्थ ऐप अच्छा है। यह ऐप आपको संक्रमण के खतरे के बारे में पहले से ही अलर्ट करता है। इसकी मदद से आप खुद अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में लॉग-इन करके अपने शरीर का तापमान डालना है और बाकी चीजें यह खुद ही बता देता है।

इसके अलावा बीसीसीआई ने यूएई पहुंचने पर सभी फ्रेंचाइजियों के लिए एक वेबिनार भी रखा था। इसमें आईपीएल के लिए तैयार किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर की सारी जानकारी दी गई थी।

बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल की बड़ी बातें

  • खिलाड़ियों को होटल में एकदूसरे के कमरे में जाने की इजाजत नहीं है।
  • बायो सिक्योर बबल में एंट्री के बाद खिलाड़ी उससे बाहर नहीं जा सकते हैं।
  • बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा।
  • परिवारों को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं है।
  • कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिन खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन होना रहेगा।
  • परिवार के लोग खिलाड़ी के साथ बस में सफर नहीं कर सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Allahabad University| The remaining examinations of the final year will be conducted through online mode, the exam may begin in the second week of September. | फाइनल ईयर की बाकी बची परीक्षाएं ऑनलाइन मोड के जरिए होगी आयोजित, सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Career Allahabad University| The Remaining Examinations Of The Final Year Will Be Conducted Through Online Mode, The Exam May Begin In The Second Week Of September. 23 मिनट पहले कॉपी लिंक अन्य सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की पहले ही हो चुकी है घोषणा […]

You May Like