Nitish Kuma Adopts Donald Trump Election Formula Update Chief Minister Will Join Villager Via Mobile App | नमो-शाह नहीं सीधे ट्रंप के फॉर्मूले पर गांव-गांव तक पहुंचेंगे नीतीश, 30 सेकेंड के अंदर जोड़ेगा ऐप

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nitish Kuma Adopts Donald Trump Election Formula Update Chief Minister Will Join Villager Via Mobile App

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एप के जरिये लोगों को संबोधित करेंगे। JDUlive.com पर जाकर नीतीश का भाषण सुन सकते हैं।

  • 7 को वर्चुअल रैली के लिए ट्रायल रन शुरू, सभी 38 जिलों में नेटवर्क-कनेक्टिविटी की हो रही मॉनिटरिंग
  • कैसे काम करेगा बिहार का ऐसा पहला ऐप और कैसे जुड़ेंगे लोग, सबकुछ जानिये-समझिये इस खबर में

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार मोदी-शाह नहीं बल्कि सीधे ट्रंप के फॉर्मूले पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। जदयू ने अपना एप तैयार कराया है जिसके जरिये मुख्यमंत्री 30 सेकेंड से भी कम समय में गांव-देहात के लोगों से जुड़ जाएंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। इस एप में वन-वे और टू-वे दोनों तरह से जुड़ने की सुविधा होगी। यानि जब नीतीश को लोगों से संवाद करना होगा तो वे टू-वे कम्यूनिकेशन से जुड़ेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे।

कांग्रेस-भाजपा समेत कई पार्टियां वर्चुअल सम्मेलन के लिए फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब समेत दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी का डेटा लीक न हो इसके लिए जदयू ने एप तैयार कराया है। इस एप के जरिये 10 लाख लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव भाषण देख सकते हैं। यह एप यूजर फ्रेंडली है और इसमें किसी तरह का कोई आईडी-पासवर्ड नहीं डालना होगा। 25 लाख से ज्यादा लोगों को मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। जो लोग एप के जरिये नहीं जुड़े पाएंगे वे जदयू और नीतीश के फेसबुक पेज, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जाकर भाषण सुन सकते हैं। जदयू के एप टीम को लीड कर रहे भव प्रियरंजन ने बताया कि इसे और विस्तार करने की योजना है। भविष्य में इस एप पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की तैयारी चल रही है।

एप लॉन्चिंग के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा।

एप लॉन्चिंग के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा।

जानिये एप (JDUlive.com) की खासियत-

  • फेसबुक और नेटफ्लिक्स लाइव के लिए जिस सीडीएम सर्वर का इस्तेमाल करती है, इस एप में उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कत न आए।
  • इस एप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है और इसके माध्यम से लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा जिसके जरिये लोग सीधा नेताओं से जुड़ सकते हैं।
  • जियो के छोटे स्मार्टफोन पर भी यह एप खुल जाएगा और एक क्लिक करते ही 30 सेकेंड के अंदर जदयू के लाइव कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
  • एप पर लोग पार्टी को सुझाव दे सकते हैं जो पार्टी के एडमिन को मिलेगा। इस सुझाव के आधार पर जदयू चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी। सभी वोटर इसमें अपना सजेशन दे सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What Movies To Watch If You Like The Stranger Things Cast

Wed Sep 2 , 2020
Natalia Dyer – Yes, God, Yes (Amazon Rental) Sadly, Natalia Dyer hasn’t gotten enough time to shine on Stranger Things. She’s a clear talent, though she can be overlooked in the popular Netflix series. Whenever she gets a chance to prove herself, Dyer is an exceptional talent, as was the […]

You May Like