- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Katihar News Young Man Caught Bonding With A Married Woman, Villagers Beat The Loving Couple
कटिहार26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रातभर दोनों की पिटाई की गई और पंचों के आदेश के बाद युवक-युवती का मुंडन कर दिया गया।
- पंचों ने युवक और युवती का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घूमाने का आदेश दिया, नसीहत भी दी कि किसी ने ऐसी हरकत की तो उसके साथ भी ऐसा ही होगा
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन अब तक न किसी की गिरफ्तारी हुई है और न कोई कार्रवाई
शादीशुदा युवती के साथ संबंध बनाते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक और युवती को पकड़कर खंभे से बांध दिया और प्रेमी जोड़े की रातभर जमकर पिटाई की। सुबह हुई तो मामला पंचायत तक पहुंचा। पंचों ने फरमान सुना दिया कि दोनों का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया जाए। नसीहत भी दी कि आगे किसी ने ऐसा किया तो उसके साथ भी ऐसा ही सलूक किया जाएगा। पुलिस और कानून व्यवस्था सब ताक पर रख दिये गए। पंचों के आदेश के बाद देर किस बात की थी। ग्रामीणों ने युवक और युवती का आधा सिर मुंडवा दिया और उसे पूरे गांव में घुमाया कि देख लीजिए किसी ने इस तरह की हरकत की तो उसके साथ भी ऐसा ही होगा। ऐसा करने की जुर्रत कोई न करे। यह अमानवीय घटना बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस अब तक चुप है। न किसी की गिरफ्तारी और न कोई कार्रवाई।

युवक और युवती दोनों के हाथ को रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रेमी के साथ पकड़ी गई युवती शादीशुदा है। युवती की शादी 8 साल पहले केलाबाड़ी गांव में एक मजदूर के साथ हुई थी। मजदूर बाहर काम करता है और कभी-कभी घर आता है। युवती के साथ पकड़ा गया युवक हसनगंज प्रखंड के लखनपुर गांव का है। दोनों के बीच कई महीनों से अवैध संबंध था। युवक बीच-बीच में केलाबाड़ी गांव आकर महिला से मिलता था। ग्रामीणों को इसकी भनक भी थी। धीरे-धीरे यह बात कई लोगों के बीच फैल गई। इस बीच ग्रामीण दोनों पर कड़ी नजर रखने लगे और मंगलवार देर रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
सुबह हुई तो गांव के सभी लोग इकट्ठा हुए। लड़की के मायके वालों और ससुराल वालों को भी बुलाया गया। युवक के घर वालों को भी बुलाया। पंचों के फैसले के बाद दोनों का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया। न तो लड़की के परिवार वालों ने थाने में कोई शिकायत की और न लड़के के घरवालों ने। पंचों के आदेश के बाद मामला रफादफा हो गया। लेकिन, इस पूरी घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। आखिर कानून के होते हुए पंचों को इस तरह का आदेश सुनाने का अधिकार किसने दे दिया…
0