झज्जर में फिर हुआ लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़

झज्जर। झज्जर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए लिंग जांच गिरोह के एक ओर मामले का भंड़ाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने लिंग जांच से जुड़े एक दलाल को तो काबू कर लिया है,लेकिन अभी इस मामले में अन्य ओर भी कई लोगों की गिरफ्तारियां की जानी बाकि है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार उनके पास एक गुप्त सूचना के तहत मोबाईल फोन नम्बर मिला था,जिसमें बताया गया था कि यदि इस नम्बर पर सम्पर्क किया जाए तो यह व्यक्ति लिंग जांच गिरोह से जुड़ा हुआ है और मोटे पैसों की एवज में यह लिंग जांच कराता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिले उक्त नम्बर के बाद एक टीम गिरोह का भंड़ाफोड़ करने के लिए डा.अचल त्रिपाठी के नेतृत्व में तैयार की गई। 

गिरोह तक पहुंचने के लिए रोहतक से एक प्रलोभन महिला ग्राहक को तैयार किया गया। इसी महिला ग्राहक ने उक्त नम्बर पर सम्पर्क जब किया तो लिंग जांच के लिए 25 हजार रूपए की मांग की गई और जांच के लिए सम्पर्क करने का स्थान गाजियाबाद स्थित मोहन नगर का मैट्रो स्टेशन तय किया गया। तय स्थान के लिए प्रलोभन ग्राहक को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाजियाबाद मोहन नगर मैट्रो स्टेशन पर पहुंची। वहां फोन करने पर प्रलोभन महिला ग्राहक का सुभाष चंद्र झा नामक व्यक्ति से सम्पर्क हुआ। झा ने प्रलोभन महिला ग्राहक से लिंग जांच के लिए 25 हजार की रकम मांगी। यह रकम महिला ग्राहक द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत थमा दी गई। इस पूरे प्रकरण पर विभाग की टीम दूर से ही अपने नजरे जमाए रखी। 

बाद में झा के इशारे पर महिला ग्राहक को एक अन्य गाड़ी द्वारा गाजियाबाद में ही एक संकरी गली में ले जाकर राजीव नामक एक अन्य व्यक्ति ने छोटी सी पोर्टेबल मशीन से महिला के गर्भ की जांच की गई। उस दौरान मौके पर दो-तीन अन्य गर्भवती महिलाएं भी थी। बाद में रिर्पोट आने के लिए महिला ग्राहक को बाहर बैठाया गया। लेकिन बाद में रात अंधेरा अधिक होने के चलते उक्त प्रलोभन महिला ग्राहक ने दलाल सुभाष चंद्र झा को अपने एक रिश्तेदार के यहां बादली के एक गांव चलने के लिए कहा गया। जहां जाने के लिए सुभाष तैयार हो गया। लेकिन बादली के केएमपी क्षेत्र में पहुंचते ही प्रलोभन ग्राहक ने टीम को इशारा कर दिया। इशार मिलते ही दलाल सुभाष झा को टीम ने दबोच कर बादली पुलिस के हवाले कर दिया।

यह खबर भी पढ़े: भारत ने 118 चाइनीज ऐप पर लगाया प्रतिबन्ध

यह खबर भी पढ़े: एक करोड की वसूली की मांग करने वाला शातिर बदमाश महिला मित्र के साथ गिरफ़्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI’s Anti Corruption unit blocks an unauthorised cricket league featuring Virat Kohli’s picture for promotion | बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर यूपी में शुरू होने वाली क्रिकेट लीग को रोका, प्रमोशन के लिए कोहली की फोटो का इस्तेमाल हो रहा था

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI’s Anti Corruption Unit Blocks An Unauthorised Cricket League Featuring Virat Kohli’s Picture For Promotion 21 दिन पहले कॉपी लिंक एनसीआर क्रिकेट लीग के ऑर्गेनाइजर्स मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) पर विराट कोहली की फोटो का इस्तेमाल करके फैन्स को इनवाइट कर रहे थे। -फाइल बीसीसीआई की […]