नीतू दबोदिया गैंग के गुर्गे पर बदमाशों ने चलाई अधाधुधं गोलियां

नई दिल्ली। कंझावला इलाके में एक नीतू दबोदिया नामक गैंगस्टर के करीबी बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। परिवार वालों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जिसको सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस गैंगवार और वारदात का तिहाड़ जेल से लिंक की आशंका से इंकार नहीं कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब नौ बजे पुलिस को कंझावला तटेसर शमशान घाट के पास संदीप नामक बदमाश को गोली मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। संदीप सडक़ पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। पास ही उसकी बाइक और आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस के खोल पड़े थे। संदीप को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी। डॉक्टरों ने संदीप की हालत बिगड़ता देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है। वह बवाना में अजय उर्फ सोनू दादा के अपहरण और उसकी हरियाणा में ले जाकर हत्या के बाद शव को जलाने की वारदात समेत आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है। बीती रात वह अपने खेत से बाइक से घर की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसपर दो पिस्टल से अधाधुधं गोलियां चलाई। करीब तीन से चार गोली संदीप को लगी,जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच पाते। बदमाश मौके पर से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप गैंगस्टर नीटू दबोदिया का करीबी रह चुका है। 

जबकि नीतू की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से दुश्मनी है। दोनों की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। सूत्रों की मानें तो संदीप नीरज बवानिया के साथी अजय उर्फ सोनू उर्फ पंडि़त उर्फ दादा की सुल्तानपुर डबास से अपहरण कर उसकी हरियाणा में लेकर गाली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसकी लाश को जलाकर ठिकाने लगा दिया था। अब जब संदीप पर बदमाशों ने गोली चलाई है। उसको देखते हुए लग रहा है कि तिहाड़ जेल में सजा काट रहे नीरज बवानिया के निर्देश पर ही उसके गुर्गो ने संदीप पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बारे में बदमाशों ने संदीप की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।

यह खबर भी पढ़े: शाहिद अफरीदी ने एमएस धोनी को बताया ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान, बताई ये वजह

यह खबर भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने लोधी एस्‍टेट स्थित सरकारी बंगला किया खाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kargil Vijay Diwas Sports Fraternity Salute to Indian Army Sachin Tendulkar Virat Kohli Virender Sehwag News Updates | सचिन, विराट, लक्ष्मण समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सहवाग ने कहा- वीर जवानों की वजह से ही हम हैं

Fri Jul 31 , 2020
Hindi News Sports Kargil Vijay Diwas Sports Fraternity Salute To Indian Army Sachin Tendulkar Virat Kohli Virender Sehwag News Updates 4 दिन पहले कॉपी लिंक वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की एक टेस्ट के दौरान साथ वाली फोटो। तीनों खेल दिग्गजों ने ट्वीट कर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि […]