Rs 6,000 sent to bank account of 6 lakh flood affected families, Patna News in Hindi

1 of 1

Rs 6,000 sent to bank account of 6 lakh flood affected families - Patna News in Hindi




पटना। बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। इस बीच, सरकार का दावा है कि 16 लाख से अधिक बाढ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में ग्रैचुट्स रिलीफ के तहत 6,000 रुपये भेजे गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बाढ़ की स्थिति में सभी जगहों पर काफी सुधार हो चुका है। उन्होंने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतों के 83 लाख 62 हजार 451 लोग प्रभावित हुए थे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, “बाढ़ प्रभावित इलाकों से 5 लाख 50 हजार 792 लोग को निष्क्रमित किया गया। स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। अब स्थिति में सुधार होने के कारण कहीं पर भी राहत केंद्र चलाने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए राहत केंद्र नहीं चलाये जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में अभी 22 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 32,876 लोग भोजन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, “बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से ग्रैचुट्स रिलीफ का वितरण किया जा रहा है। अब तक 16 लाख 4 हजार 380 परिवारों को 6,000 रुपये की दर से 962 करोड़ 63 लाख रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।” (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput reportedly made his sister Priyanka nominee in investments in May 2020 : Bollywood News

Thu Sep 3 , 2020
Sushant Singh Rajput’s death case is getting murkier as each day a new revelation comes to the limelight. As CBI, ED, and NCB are conducting investigations, a new update has been informed. As per India Today, Sushant Singh Rajput reportedly made his sister Priyanka nominee in his investments in May […]