Jitan Ram Manjhi NDA Update | Bihar Assembly Elections 2020: Hindustani Awam Morcha Jitan Ram Manjhi National Democratic Alliance (NDA) Joining Updates | जदयू के मंच पर नहीं दिखेंगे मांझी, सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है पेंच

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jitan Ram Manjhi NDA Update | Bihar Assembly Elections 2020: Hindustani Awam Morcha Jitan Ram Manjhi National Democratic Alliance (NDA) Joining Updates

पटना17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सूत्रों के मुताबिक सीट फाइनल होने के बाद ही मांझी एनडीए के घटक दलों के साथ मंच पर दिखेंगे।

  • बुधवार को जीतनराम मांझी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया था
  • मांझी जदयू के साथ एलायंस के रूप में काम करेंगे, नीतीश अपने कोटे की सीट उन्हें देंगे

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अभी वे जदयू के मंच पर नहीं दिखेंगे। जदयू के साथ उनकी सीटों की पेंच अभी भी फंसी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मांझी की जदयू के साथ डील अभी चल रही है। मांझी खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं लेकिन, इसकी जगह वे विधान परिषद या राज्यसभा की एक सीट को लेकर अड़े हैं। बताया जा रहा है कि इसी एक सीट को लेकर मामला फंसा है। मांझी के लिए राज्यसभा या विधान परिषद की सीट पक्की नहीं होती है तो वे कम से कम 12 विधानसभा सीट चाहते हैं। इधर, मांझी के एनडीए में आने के बाद लोजपा के तेवर तल्ख हैं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि हम का गठबंधन जदयू के साथ है और नीतीश अपने कोटे की सीट मांझी को दें।

मांझी बोले-सीट को लेकर कोई शर्त नहीं
बुधवार को एनडीए में शामिल होने के ऐलान करते हुए मांझी ने कहा था कि उन्होंने सीटों को लेकर कोई शर्त नहीं रखी है। जदयू के पार्टनर के रूप में एनडीए के लिए काम करेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार फिर बने इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। जदयू के साथ जाना मेरे लिए अमृत पीने जैसा है।

मांझी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे नीतीश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मांझी से यह पूछा गया था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा था कि 75 पार वाले को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। लेकिन, जदयू और हम के सूत्रों के मुताबिक नीतीश उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं। नीतीश ने मांझी को यहां तक कह दिया कि आप चुनाव लड़िये। आपको जिताने की जिम्मेदारी मेरी है। आपके क्षेत्र में पार्टी जबरदस्त चुनाव प्रचार करेगी और मैं खुद भी आपके इलाके में सक्रिय रहूंगा। आपकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dwayne Johnson Reveals He Has Tested Positive For COVID-19

Thu Sep 3 , 2020
The Jumanji actor updated fans Wednesday afternoon with the news. Source link

You May Like