Murder accused got bail from court for not filing charge sheet in time | समय से चार्जशीट दाखिल नहीं करने पर हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत

गोपालगंज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय के करीबी ठेकेदार शंभू मिश्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार चैनपुर के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता को कोर्ट जमानत मिल गई। वहीं कटेया थाने के बेलही डीह में हुए किशोर की हत्या में आरोपित निजामुद्दीन को कोर्ट ने जमानत दे दी।इस मामले में भी सीआइडी ने चार्जशीट नहीं सौंपी थी।मालूम हो कि उचकागांव थाने के बडवा मठ के पास बीते नौ मई को रेलवे के ठेकेदार शंभू मिश्रा की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी। कटेया थाने के बभनी गांव में दाह संस्कार कराया गया था।

मामले में पुलिस ने मृतक के साथ रहनेवाले अतुल उपाध्याय के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें मीरगंज के नयागांव निवासी नागेंद्र यादव, मनु तिवारी, सीवान के हुसैनगंज के सोनू यादव, हथुआ के चैनपुर गांव के उमेश शाही, भोरे के कोरेया गांव के मुकुल राय तथा जादोपुर के विशुनपुर के अजीत राय को नामजद किया गया था। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया, लेकिन बाद में सरकार ने केस को सीइआइडी को सौंप दिया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Today's Big Release: Much-Awaited Lipstick Under My Burkha

Fri Sep 4 , 2020
Lipstick Under My Burkha, which had a bumpy start, will finally hit the screens today Source link