पत्नी और नाबालिग बहन का अपहरण करने पर लोहे की राॅड मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़। पचोर थाना पुलिस टीम ने ग्राम मोहनपुरा में तीन दिन पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 17 जून को ग्राम मोहनपुरा निवासी पूनम (22)पुत्र लक्ष्मीनारायण दांगी ने सूचना दी, उसके दरवाजे पर मृतअवस्था में युवक पड़ा हुआ है, जिसे मैं नही पहचानता। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शिनाख्त शुरु की। मृतक की पहचान बीरम (40)पुत्र गोपीलाल तंवर के रुप में की गई। 

पुलिस ने हत्या का मामला मानते हुए पड़ताल शुरु की, पूछताछ पर पत्नी हरीबाई ,भाभी भंवरबाई और दुर्गाबाई सेन ने बताया कि देवराज सेन की पत्नी जो मोहनपुरा निवासी पूनम दांगी के साथ कोटमैरिज कर रहती है। घटना दिनांक को बीरम तंवर, देवराज सेन, नंदकिशोर सेन, मांगीलाल सेन और 10-12 अन्य लोग उससे मिलने तूफान वाहन से ग्राम मोहनपुरा गए थे।पुलिस ने कथनों के आधार पर संदेही पूनम दांगी को बीते रोज गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। 

आरोपित ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि ग्राम मानापुरा निवासी  मेरी पत्नी और नाबालिग बहन का अपहरण कर ले जा रहे थे और विरोध करने पर परिजनों के साथ उन्होंने मारपीट की। इसर बात को लेकर पूनम ने बीरम के सिर पर लोहे की राॅड से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: Father’s Day 2020: रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर की शेयर की फोटो, लिखा ये इमोशनल मैसेज

यह खबर भी पढ़े: रंगोली चंदेल ने साधा सुशांत की पीआर टीम पर निशाना, बोलीं- अंकिता बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corruption and match fixing in indian cricket| International Cricket Council ACU said, We have 50 investigations that we are undertaking and majority have links to corruptors in India | आईसीसी ने कहा- 50 मामलों में से ज्यादातर के तार भारत से जुड़े, बीसीसीआई अधिकारी बोले- हर साल सट्टेबाजी से 40 हजार करोड़ रु. की अवैध कमाई होती है

Sun Jun 21 , 2020
आईसीसी अधिकारी ने कहा- मैं भारतीय एजेंसियों को ऐसे 8 नाम दे सकता हूं, जो खिलाड़ियों को पैसा देकर फंसाने की कोशिश कर रहे बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के हेड बोले- प्रिवेंशन ऑफ स्पोर्ट्स फ्रॉड बिल कानून बनता है, तो इससे भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी दैनिक भास्कर Jun […]