मीनापुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मधुमक्खी के बक्से का वितरण करते अिधकारी।
खेमाईपट्टी में गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत “हनी मिशन कार्यक्रम “के अन्तर्गत खादी ग्रामोउद्योग पटना ने सादे समारोह में 20 प्रवासी मजदूरों के बीच 200 मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया। इन्हें आत्मनिर्भर बनने और परिवार को चलाने के लिए जीविकोपार्जन के लिए यह सहायता प्रदान की गई।
पांच मधुपालकों पर मधु निकालने के लिए औजार का बाॅक्स भी दिया गया। उद्घाटन परिमल सिन्हा ने किया। मौके पर जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर डी के राय, तिरहुत मधुपालक कल्याण संस्थान के सचिव शंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
0