Supreme court hearing on JEE- NEET live updates| Supreme Court to hear review petition of 6 states today, the petition was filed on 28 August to postpone the entrance exam | 6 राज्यों की रिव्यू पिटीशन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 17 अगस्त के फैसले के खिलाफ 28 अगस्त को दायर की हुई थी याचिका

  • Hindi News
  • Career
  • Supreme Court Hearing On JEE NEET Live Updates| Supreme Court To Hear Review Petition Of 6 States Today, The Petition Was Filed On 28 August To Postpone The Entrance Exam

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकार ने दायर की याचिका
  • 1 से 6 सितंबर के बीच हो रहा जेईई मेन का आयोजन, 13 सितंबर को होगा नीट- यूजी 2020

लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद 1 सितंबर से इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन 2020 का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी बीच परीक्षा के विरोध में 6 राज्यों की तरफ से परीक्षा स्थगित करने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। दायर याचिका में राज्यों ने 17 अगस्त को कोर्ट द्वारा दिए फैसले की समीक्षा करने की भी मांग की है।

28 अगस्त को दायर की याचिका

दरअसल, स्टूडेंट्स की तरफ से परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर 17 अगस्त को फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ के दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज, शुक्रवार 4 सितंबर को सुनवाई होगी। याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सरकारें शामिल हैं। इन सभी राज्यों ने मिलकर 28 अगस्त 2020 को उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

1 सितंबर से शुरू जेईई मेन

देश भर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स, पैरेट्स, कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की गई थी। वहीं, एनटीए ने विरोध के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी गाइडलाइंस के साथ जेईई मेन की परीक्षाएं शुरू कर दी है। 1 सितंबर से शुरू हुए जेईई मेन का आयोजन 6 सितंबर तक किया जाएगा। जबकि, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाले नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाना है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Central Bank of India taking guarantors to court in bad loans of over Rs 50 crore: MD Pallav Mohapatra

Fri Sep 4 , 2020
That is as good as not getting their salaries and they will be treated accordingly. Central Bank of India is referring to court personal guarantors in bad loans with an over Rs 50-crore exposure, MD and CEO Pallav Mohapatra told Shritama Bose. The impact of the moratorium on asset quality […]

You May Like