Sushant Singh Case Live Updates Rhea Showick Cbi Investigation Ncb Ed Mumbai Police Siddharth Neeraj Drugs – सुशांत केस Live: ड्रग्स मामले में रिया के घर छापेमारी, सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने हिरासत में लिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रिया चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। अभिनेत्री के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की टीम ने तलाशी की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया। मिरांडा के अलावा रिया के भाई शोविक के घर की भी तलाशी की गई। इस दौरान मुंबई पुलिस एनसीबी के साथ थी। यह कार्रवाई वाट्सएप चैट सामने आने के बाद की गई। बता दें कि गिरफ्तार हुए ड्रग पेडलर जैद ने रिया और उनके भाई का नाम लिया था। यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-

जांच में शामिल होने के लिए शोविक और सैमुअल को जारी हुआ समन

एनसीबी ने कहा, ‘शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली गई। दोनों को जांच में शामिल होने के लिए सम्मन दिया गया है।’

एनसीबी ने सैमुअल मिरांड को हिरासत में लिया
सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की तलाशी खत्म हो गई है। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। एजेंसी ने लगभग ढाई घंटे तक मिरांडा के घर की तलाशी ली।
 

सैमुअल मिरांडा के आवास पर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम के साथ ही मुंबई पुलिस सैमुअल मिरांडा के आवास पर पहुंच गई है। एनसीबी द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत तलाशी की जा रही है।
 

शोविक और सैमुअल के घर जारी है तलाशी अभियान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के आवासों की तलाशी की जा रही है।
 

रिया के घर पहुंची एनसीबी टीम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम मुंबई स्थित रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है। इसका हम अनुसरण कर रहे हैं। ऐसा रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर भी किया जा रहा है।’
 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kudhni police station premises for 3 hours, Rs 25 lakh to family and insists on giving jobs | कुढ़नी थाना परिसर काे 3 घंटे तक घेरा, परिजन को 25 लाख रुपए व नौकरी देने की जिद पर अड़े

Fri Sep 4 , 2020
मुजफ्फरपुर/ कुढ़नी4 घंटे पहले कॉपी लिंक बेटे की मौत के बाद रोती बिलखती मां बसमतिया देवी। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणाें व परिजनाें काे आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर शीघ्र ही होगी प्राथमिकी, तब माने देर रात में शव को थाना परिसर से बाहर निकाल कर ले गए पंकज महतो की […]

You May Like