22 वर्षीय युवती की हत्याकर सड़क के किनारे फेंकी लाश, इलाके में सनसनी

नवादा। नवादा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर शुक्रवार की सुबह  पुलिस ने  एक 22 वर्षीय युवती की लाश बरामद की है । ऐसा अनुमान है कि हत्यारों ने उसकी हत्या कर लाश फेंक दी है। लाश मिलते इलाके में सनसनी फैल गई  ।

पुलिस का यह भी मानना है कि या तो युवती को झांसे में लेकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है ,या फिर यह मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है ।फिलहाल पुलिस  लाश को  नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले आई है ।लाश की पहचान नहीं की जा सकी ।एसपी हरिप्रसाद का कहना है कि संभव है कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य लाश नवादा जिला क्षेत्र में फेंक दी गई हो ।

लाश की पहचान के बाद ही सही तरीके से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा सकती है ।एक सप्ताह के भीतर नवादा जिले में हत्या कर लाश फेकने की यह तीसरी घटना है ।इस तरह की घटना से स्थानीय पुलिस भी काफी परेशान दिख रही है ।सबसे पहले लाश को अकबरपुर थाने के रुनीपुर गांव निवासी रंजीत कुमार ने देखा और उसने पुलिस के साथ ही मीडिया कर्मियों को भी सूचित किया।

यह खबर भी पढ़े: अंधविश्वास/ कुलदेवी को प्रसन्न करने के लिए काटा पत्नी का गला, आरोपित पति गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistani Waqar Younis on one brand of ball in Test Cricket Ball ICC Kookaburra Dukes SG Ball News Updates | पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार ने कहा- तेज गेंदबाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में खेलना मुश्किल होता है

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket Pakistani Waqar Younis On One Brand Of Ball In Test Cricket Ball ICC Kookaburra Dukes SG Ball News Updates 39 मिनट पहले कॉपी लिंक टेस्ट क्रिकेट तीन तरह की ड्यूक, कूकाबुरा और एसजी बॉल इस्तेमाल की जाती है पाकिस्तान समेत 8 टीमें कूकाबुरा और भारत अकेला […]