30 जून को हुई थी शादी दहेज के लिए जहर देकर की विवाहिता की हत्या

आरा। भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जहर देकर मार डालने की सनसनीखेज घटना सोमवार को सामने आई है। महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने  दम तोड़ दिया।

 मायके के लोगों ने  ससुराल वालों पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया  है। मृत महिला का नाम ममता देवी है और वह  हसनपुरा गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी थी । घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया । इस सिलसिले में ममता देवी के पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

बताया जाता है कि पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावां गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद की बेटी ममता कुमारी की शादी इसी साल 30 जून को हसनपुरा गांव निवासी राजेश राय के बेटे  विकास कुमार के साथ हुई थी। तब महिला के पिता ने उपहार के तौर पर एक बाइक व तीन लाख रुपये नगद दिए थे।सामर्थ्य के अनुसार बारातियों का स्वागत और खर्च भी किया था। 

एफआईआर के अनुसार बावजूद इसके शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले  और तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। इसको को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी शिकायत मिलने पर वह बेटी को विदा करा गांव लेकर चले गये थे। दो दिन पूर्व ही उसका पति राजेश कुमार ससुराल पहुंचा और भविष्य में अच्छे से रखने की बात कह  ममता को विदा करा अपने घर हसनपुरा ले आया। ससुराल आने के बाद उसने फिर से मारपीट शुरू कर दी। 

ममता के चचेरे भाई ने ससुराल वालों पर दहेज में तीन लाख रुपये मांगने, अक्सर मारपीट करने और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने एफआईआर में बताया है कि मारपीट कर  उसकी बहन को जहर दे दिया गया है। जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे आरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। निजी अस्पताल में गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों  ने उसे पटना रेफर कर दिया। महिला को पटना ले जाने की अभी तैयारी चल रही थी कि इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

इसके बाद ससुराल वाले शव को छोड़कर भाग गये। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ज्योति कुमारी अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज किया। 

यह खबर भी पढ़े: भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

यह खबर भी पढ़े: पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित इलाके में चलाए जा रहे राहत कार्यों में मिलेगा ‘बेली ब्रिज’ का लाभ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Simona Halep withdraws from US Open over COVID-19 Concerns after Rafael Nadal Roger Federer Bianca Andreescu News Updates | वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप भी ग्रैंड स्लैम में नहीं खेलेंगी; एश्ले बार्टी, नडाल और फेडरर पहले ही नाम वापस ले चुके

Mon Aug 17 , 2020
Hindi News Sports Simona Halep Withdraws From US Open Over COVID 19 Concerns After Rafael Nadal Roger Federer Bianca Andreescu News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक सिमोना हालेप ने पिछली साल पहली बार विंबलडन खिताब जीता था। फाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी थी। इस […]