Pm Modi Addresses Young Ips Officers Via Video Conferencing During The ‘dikshant Parade’ Of Ips Probationers – आईपीएस अधिकारियों से बोले पीएम मोदी, कोरोना काल में लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रोबेशनर्स के ‘दीक्षांत परेड’ में युवा आईपीएस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान युवा अधिकारियों से योग से लेकर कोरोना संकट में पुलिस पर लोगों के बढ़े विश्वास को लेकर बातचीत की।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दिल्ली में, मैं नियमित रूप से उन युवा आईपीएस अधिकारियों के साथ बातचीत करता हूं जो यहां से पढ़कर निकल चुके हैं। लेकिन इस साल कोरोना के कारण, मैं आप सभी से मिलने में असमर्थ हूं। लेकिन मुझे यकीन है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैं किसी न किसी बिंदु पर आप सभी से अवश्य मिलूंगा।     

 

प्रधानमंत्री ने कहा, योग और प्राणायाम तनाव में काम करने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा है। अगर आप अपने दिल से कोई काम करते हैं, तो आपको हमेशा फायदा होगा। आप कभी भी तनाव महसूस नहीं करेंगे चाहे कितना भी काम हो। 

पीएम ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की बदौलत जनता के मन में खाकी वर्दी के मानवीय चेहरा की एक बेहतर तस्वीर बनी है। इस तरह लोगों का विश्वास खाकी वर्दी पर बढ़ेगा। उन्होंने कहा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको अपनी वर्दी के फायदे के बजाय अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए। आप लोग अपनी खाकी वर्दी का सम्मान कभी न खोएं।

गौरतलब है कि एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को बताया गया कि 28 महिलाओं समेत 131 प्रोबेशनर्स आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में शुरुआती परीक्षण पूरा कर लिया है। इन अधिकारियों ने 42 सप्ताह के दौरान अपने बुनियादी पाठ्यक्रम के प्रथम चरण को पार कर लिया है।

बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है। बयान में कहा गया कि ये अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar; Robbers Loot Patna Businessman Of Rs Three Lakh At Gunpoint | पटना में दिनदहाड़े कारोबारी पर पिस्तौल तानकर बदमाशों ने तीन लाख रुपए लूटे

Fri Sep 4 , 2020
पटना43 मिनट पहले कॉपी लिंक घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस। कारोबारी ने बताया कि पांच से अधिक की संख्या में अपराधी थे वारदात को अंजाम देने के बाद वे पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले पटना के बिहटा में शुक्रवार दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सब्जी कारोबारी से […]

You May Like