Steve Bucknor recalls umpiring decisions involving Sachin Tendulkar, said I gave a batsman out who was not out two times | बकनर ने रिटायरमेंट के 11 साल बाद माना कि सचिन को 2 बार गलत आउट दिया था, कहा- इसका अफसोस, लेकिन गलती इंसान से ही होती है

  • स्टीव बकनर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलत आउट देना चाहेगा, क्योंकि इससे उसका भविष्य खराब हो सकता है
  • सचिन 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गलत आउट होने के कारण सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 10:40 PM IST

आईसीसी की एलीट पैनल में शामिल रहे वेस्टइंडीज के अंपायर स्टीव बकनर ने माना कि उन्होंने दो मौकों पर सचिन को गलत आउट दिया था। उन्हें आज भी अपने इन फैसलों का अफसोस है। बकनर ने अपने रिटायरमेंट के 11 साल बाद बारबाडोस के एक रेडियो प्रोग्राम में इस बारे में बात की। 

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन को दो मौकों पर गलत आउट दिया। मुझे नहीं लगता कि कोई भी अंपायर गलत काम करना चाहेगा, क्योंकि यह उसके साथ हमेशा रहता है और इससे उसका भविष्य खराब हो सकता है।’’

आज भी गलत आउट देने का अफसोस: बकनर

बकनर ने कहा, ‘‘गलत इंसान से ही होती है। मैंने एक बार ऑस्ट्रेलिया में 2003 में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया था, जबकि जेसन गिलेस्पी की गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी। दूसरी बार 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में ऐसा हुआ। वह विकेट के पीछे आउट हुए थे। लेकिन रिप्ले में साफ दिखा था कि गेंद बल्ले से छूकर नहीं निकली थी।’’

‘ईडन गार्डन में शोर की वजह से सुन नहीं पाया’

उन्होंने बताया कि मैच ईडन गार्डन में हो रहा था। जब आप वहां होते हैं और भारत बल्लेबाजी कर रहा होता है, तो आपको कुछ नहीं सुनाई देता है, क्योंकि एक लाख से ज्यादा दर्शक शोर मचा रहे होते हैं। वह मेरी गलती थी, मैं इसे मानता हूं। मुझे आज भी इसका अफसोस है। इंसान ही गलती करता है और उसे इसे स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

सचिन टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूके थे

ईडन गार्डन में जब बकनर ने सचिन को अब्दुल रज्जाक की गेंद पर आउट दिया था। तब वे टेस्ट में सबसे अधिक शतक बनाने के रिकॉर्ड से कुछ रन ही पीछे थे। वे 52 रन पर थे और पहली पारी में भी अर्धशतक लगा चुके थे। इस मैच से पहले सचिन के टेस्ट में 34 शतक हो चुके थे। अगर वे आउट नहीं होते तो सुनील गावस्कर के सबसे ज्यादा 34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देते। लेकिन बकनर की गलती की वजह से वे तब यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AIIMS Counseling process for admission in PG courses, online window will be open till June 23 | पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू, 23 जून तक खुली रहेगी ऑनलाइन विंडो

Mon Jun 22 , 2020
पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम 19 जून को किया गया घोषित सीटें खाली रहने पर बाद एक स्पॉट काउंसलिंग भी की जाएगी आयोजित दैनिक भास्कर Jun 21, 2020, 08:40 PM IST ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने रविवार, 21 जून से सीट […]

You May Like