चंडीगढ़। पंजाब के अबोहर में बुधवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लॉकडाउन के दौरान पंजाब पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों पर जानलेवा हमले की यह छठी घटना है।
पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह फाजिल्का के सीआईडी विंग में तैनात था। बीती रात करीब 11 बजे वह अबोहर-सीतो मार्ग पर किसी से फोन पर बातचीत करते हुए जा रहा था। इस बीच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक वहां आए और गुरविंदर सिंह को गोलियों से भून दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अबोहर थाना प्रभारी अंग्रेज सिंह के अनुसार, गोली चलाने वालों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक एसआई की फोन डिटेल भी निकलवाई गई है। इसके आधार पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: CM योगी ने आपातकाल भारत के इतिहास को बताया सबसे काला दिन, बलिदान करने वालों को किया नमन
यह खबर भी पढ़े: जोधपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नहीं ले रहा नाम, शहर में अब तक 41 मरीजों की मौत