छपरा। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी मिर्जापुर गांव में पिता ने अपने पुत्र से पांच वर्ष की कमाई के बारे में पूछा तो, उसने खुद को चाकू घोप लिया। घटना बुधवार की रात की है।
घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मोहन रावत के 22 वर्षीय पुत्र गुडडू कुमार बताया गया है। मोहन रावत ने बताया कि उसका पुत्र पांच वर्ष से असम में रहता था और प्लंबर का काम करता था।
पांच वर्षों के बाद घर लौटने पर अपने पुत्र से पांच वर्षों की कमाई के बारे में पूछा तो, वह आग बबूला हो गया। अपनी मोबाइल फोड़ डाला तथा चाकू लेकर पहले अपने पिता पर वार करना चाहा। उसे नहीं मार सका तो, खुद को चाकू घोंप लिया।
मोहन रावत ने बताया कि उसे एक पुत्री व दो पुत्र है, जिसमें पुत्री की शादी कर चुका है और चाकू मारने वाला युवक उसका बड़ा संतान है। उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। रात में ही चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।