बागपत में दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या

बागपत। दोघट थाना क्षेत्र में खेत से साइकिल पर चारा लेकर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद किसान के घर कोहराम मचा हुआ है।

सुरेशपाल पुत्र सुखबीर 34 वर्षीय शुक्रवार को खेत में चारा लेने गया था।उसकी भाभी सुनीता देवी तो घर पर लौट आई, लेकिन जब सुरेशपाल साइकिल पर चारा लेकर घर लौट रहा था तो खेत से लगभग सौ गज की दूरी पर बदमाशों ने उसकी कमर व सिर में गोली मारकर दी। वहां से गुजर रहे किसान को दोघट-गांगनौली मार्ग के पास चकरोड़ पर शव पड़ा देखा तो वह कस्बे की ओर दौड़ पड़ा। उसने गांव में जानकारी दी। सूचना पर एसओ हेमेंद्र बालियान, एसओ रमाला रमेश सिंह सिद्धू, सीओ आलोक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि सुरेशपाल अविवाहित था और उसका बड़ा भाई मांगे रमाला में मधुमक्खी पालन का काम करता था। उसकी भाभी नगर पंचायत वार्ड चार की सभासद है। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह प्रकरण : NCB का छापा, शोविक और सैमुअल को हिरासत में लिया

यह खबर भी पढ़े: ताइवान ने चीनी सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया, दोनों देशों में जंग की संभावना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI Distributed Rs.46.89 crore amongst its affiliates and clients, besides paying Income Tax/GST, in July | कोरोना के दौरान बोर्ड ने जुलाई में सहयोगियों को 46.89 करोड़ रु. दिए, हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को सबसे ज्यादा 16.2 करोड़ रु. एडवांस

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket BCCI Distributed Rs.46.89 Crore Amongst Its Affiliates And Clients, Besides Paying Income Tax GST, In July एक घंटा पहले कॉपी लिंक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (बीच में) और ट्रेजरर अरूण धूमल (दाएं)। बोर्ड से स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस ने मदद मांगी थी। इसके बाद बोर्ड ने एडवांस […]