गैस एजेंसी में लाखों की चोरी, छत काटकर लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

देवघर। देवघर के नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप वैद्यनाथ भारत गैस एजेंसी में चोरों ने छत का ऊपरी हिस्सा काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली  गैस एजेंसी मालिक ने कहा कि इसके पहले भी एक बार चोरी हुई थी जिसमें लाखों के सामान चोरी हो गए थे उस वक्त दरवाजा तोड़कर चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर लिया था इस बार पहले चोरों ने गेट को तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे जिसके बाद चोर छत के ऊपरी हिस्से को काटकर अंदर दाखिल हुए और सारे सामान को इत्मीनान से खंगाला, इसके बाद चोरों ने दो लेपटॉप, 1 डेस्कटॉप, रेगुलेटर, गैस चूल्हा सहित कैस  लेकर फरार हो गया। 

गैस एजेंसी की माने तो यह घटना देर रात हुई थी। सुबह जब गैस एजेंसी का दरवाजा खोलने के लिए स्टाफ आए तो देखा ताला नहीं खुल रहा है इस ताले को खोलने का पहले प्रयास किया गया था और तोड़ने का भी, लेकिन यह ताला नहीं खुला। अंदर जब दाखिल हुए तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और लैपटॉप और डेस्कटॉप सहित अन्य सामान गायब है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है गौरतलब है कि शहर में इन दिनों  चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है जिस पर लगाम लगाने में पुलिस विफल रही है।

यह खबर भी पढ़े: प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात आई सामने

यह खबर भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री के बाद अब भाजपा विधायक विजयपाल सिंह भी निकले कोरोना पॉजिटिव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs Pakistan 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates. | पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, फवाद आलम 21 रन बनाकर आउट; इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 583 रन

Sun Aug 23 , 2020
Hindi News Sports England Vs Pakistan 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates. लंदन2 मिनट पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले जैक क्राउली को बधाई देते पाकिस्तान के प्लेयर्स। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने […]