लोन दिलाने का झांसा देकर डेढ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

जयपुर। एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर एक लाख पैंसठ हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित की ओर से सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि नागौर निवासी चैनाराम ने मामला दर्ज करवाया है कि बनीपार्क में रहकर वह राजेश टूर एण्ड ट्रेवल्स कंपनी चलता है। लोन के लिए ऑनलाईन सर्च करने पर उसने एक मोबाइल नंबर से संपर्क किया। बातचीत के दौरान 15 लाख रुपये का लोन दिलाने के एवज में 1250 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा कराने की कही।

बातचीत के दौरान कई बार में झांसा देकर अलग-अलग चार्ज बताकर 1 लाख 65 हजार 200 रुपये ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए ले लिए। जिसके बाद भी लोन रकम नहीं मिलने पर संपर्क करने पर 32 हजार रुपये की मांग की। रुपए लौटाने की कहने पर बातचीत करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीडित ने मोबाइल नंबरों के आधार पर मामला दर्ज कराया।  

https://www.sanjeevnitoday.com/state/gangapur-city–rally-held-in-protest-against-the-antifarmer-laws-farmers-warned-the-modi-government-directly/20201224/425439



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI GM KVP RAO TERMINATED SAID THANK YOU TO STATE ASSOCIATIONS | राव ने कहा- ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन, अब मेरे पास अपार संभावनाएं

Thu Dec 24 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई20 मिनट पहले कॉपी लिंक BCCI ने जनरल मैनेजर (GM) केवीपी राव को 22 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया। (फाइल फोटो) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनरल मैनेजर (GM) केवीपी राव को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त […]