England vs Australia 1st T20 Live | Eng Vs Aus Southampton First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Aaron Finch | ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, दोनों देशों के बीच 2 साल बाद टी-20 मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Australia 1st T20 Live | Eng Vs Aus Southampton First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Aaron Finch

लंदन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (बाएं) और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन। -फाइल

  • ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से अब तक इंग्लैंड में 5 टी-20 सीरीज खेली, 3 में हार मिली और 2 ड्रॉ रही
  • दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच 2 साल बाद टी-20 हो रहा है। 2018 में हुआ मैच इंग्लैंड जीता था। इस मैच में इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है। जोफ्रा आर्चर 13 महीने बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

इस साल टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया अब तक इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। उसके पास दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को उसी के घर में हराने का मौका है। दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 5 टी-20 सीरीज हुईं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3 में हारा और 2 ड्रॉ रहीं।

पिछला टी-20 इंग्लैंड जीता था

वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 साल पहले हुआ पिछला टी-20 भी ऑस्ट्रेलिया हारा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास जीत से खाता खोलते हुए इंग्लैंड में पहली सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ाने का मौका है। दोनों टीमें, इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेलेंगी। इससे पहले 2013 में 2 टी-20 की सीरीज हुई थी। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते
ऑस्ट्रेलिया इस साल पहली बार टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। उसने पिछले 11 में से 9 टी-20 जीते हैं। पिछले साल उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जबकि इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में शिकस्त दी थी। उधर, इंग्लैंड ने मार्च 2019 से अब तक 15 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 9 में जीत, जबकि 4 में हार मिली। एक मुकाबला टाई, तो एक बेनतीजा रहा।

टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
टॉप ऑर्डर में वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हुई है। पिछले डेढ़ साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वॉर्नर ने 9 पारियों में 142 के स्ट्राइक रेट से 415 रन बनाए हैं। वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 पारी में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने भी 11 पारियों में 154 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए।

इंग्लैंड के मोर्गन और बेंटन पर नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को अपने कप्तान इयोन मोर्गन और टॉम बेंटन से उम्मीद होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में यही दो बल्लेबाज इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे। बेंटन ने 3 मैच में 137 रन बनाए, जबकि मोर्गन ने 90 रन।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और इंग्लैंड ने 6 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 4 मैच हारा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज हुई है। इसमें से तीन इंग्लैंड और दो ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बेंटन, इयोन मोर्गन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम जांपा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Banks may recast loans worth Rs 8.4 lakh crore: India Ratings

Fri Sep 4 , 2020
India Ratings expects the provisioning requirement to fall by around 10% on the restructured pool in FY21 from earlier expectations on loans that could have turned bad. Banks may restructure loans worth Rs 8.4 lakh crore, or around 7.7% of the total bank credit at end-March 2020 from the corporate […]

You May Like