अलवर/ आश्रम में बदमाशों ने हथोड़े से की शिष्य की हत्या, महंत की आंखों में डाली लाल मिर्च

अलवर। अरावली विहार थाना क्षेत्र के पुरानी चुंगी रोड स्थित अयोध्या धाम वैष्णव आश्रम में अज्ञात बदमाशों द्वारा शिष्य की हत्या कर दी गई। जबकि आश्रम के महंत पुरुषोत्तम दास महाराज की आंखों में लाल मिर्च डाल दी। घटना का पता शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे आश्रम में गाय का दूध निकालने पहुंचे सेवक को चला। 

सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा, सीओ सपात खान, सदर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया कि हत्या किन कारणों से किसने की है।

सोते हुए शिष्य के सर पर हथौड़े से वारकर की हत्या- 

आश्रम में महंत के साथ रहने वाला करीब 30 वर्षीय शिष्य आशु करीब एक साल से रह रहा था। जो कि उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। वह आश्रम में साफ सफाई सहित महंत के कार्य करता था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है साथ ही शव के पास लोहे का हथौड़ा मिला है। जिसपर खून के निशान मिले है। जिससे माना जा रहा है कि हथौड़े से वार कर हत्या की गई है।

बदमाशो ने महंत की आंखों में डाली लाल मिर्च- 

पुलिस को आश्रम में महंत के कमरे से एक लोहे की बाल्टी बरामद हुई है। जिसमे लाल मिर्च बदमाशों द्वारा घोलकर महंत की आंखों पर डाली गई थी। जिस कारण पुलिस ने महंत को अस्पताल में भर्ती कराया है।

एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने जुटाए साक्ष्य- 

घटना की सूचना पर स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और मौके से घटना के साक्ष्य जुटाए वहीं सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। जिसने डॉग स्क्वायड की मदद से आश्रम के अंदर सभी कमरों सहित खुले मैदान में घूमकर घटना की जानकारी हासिल करने के लिए साक्ष्य जुटाए।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर फाइजर चेयरमैन ने दिलाया भरोसा, बोले- अक्टूबर के अंत तक मार्केट में आ जाएगी

यह खबर भी पढ़े: पैंगोंग झील के बाद अब चीन पहुंचा डेप्सांग घाटी, भारत के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lionel Messi ended intense speculation about his future on Friday by saying he will remain with Barcelona for another year | लियोनल मेसी एक साल और बार्सिलोना में रहेंगे, कहा- मैं उस क्लब के खिलाफ कभी कोर्ट नहीं जा सकता, जिसने मुझे सब कुछ दिया

Sat Sep 5 , 2020
Hindi News Sports Lionel Messi Ended Intense Speculation About His Future On Friday By Saying He Will Remain With Barcelona For Another Year 22 मिनट पहले कॉपी लिंक अपनी पत्नी एंटोनेला और बच्चों के साथ लियोनल मेसी। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे बार्सिलोना और अपना स्कूल नहीं छोड़ना चाहते थे। […]