युवक ने पत्नी और साली पर चाकू से किया हमला

नई दिल्ली। सागरपुर इलाके में पारिवारिक झगड़े में एक युवक ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। गर्दन पर चाकू लगने से आरोपी की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी शराब पीने का आदी है और नशे में अक्सर पत्नी से किसी न किसी बात पर झगड़ा करता था। जिसकी वजह से उसकी पत्नी एक माह से अपनी मायके में रह रही थी।

शुक्रवार दोपहर पुलिस को इंद्रा पार्क इलाके में दो बहनों को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा में खून बिखरा हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि घायल बहनों रानी (27) और अंजली (23) को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंजली ने पुलिस को बताया कि रानी के पति रिंकू ने उनपर झगड़े के दौरान हमला किया है। गले में  चाकू लगने से रानी की हालत नाजुक बनी हुई है। 11 साल पहले रानी और रिंकू की शादी एक मंदिर में हुई थी। उनके आठ और डेढ़ साल के बच्चे हैं।

अंजली के मुताबिक रघुवीर नगर में कपड़े की सिलाई करने वाला रिंकू शराब पीकर अक्सर उसकी बहन की पिटाई करता था। जिससे तंग आकर रानी एक महीने से मायके आकर रहने लगी। घर का खर्च चलाने के लिए रानी एक सप्ताह पहले एक कंपनी में काम करने लगी थी। शुक्रवार दोपहर रिंकू पत्नी से मिलने पहुंचा। जहां उसे पता चला कि वह काम पर गई है। उसने फोन कर रानी को घर बुलाया और झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान उसने चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जब अंंजली ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह उसपर भी हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कांग्रेस ने की प्रतिदिन 1 लाख कोरोना टेस्ट कराने की मांग

यह खबर भी पढ़े: सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से की 10 घंटे पूछताछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli and Anushka Sharma, Celebrate Pregnancy News With RCB Team Ahead Of IPL 2020 in UAE | विराट और अनुष्का ने यूएई में आरसीबी टीम के साथ केक काटकर मनाया नन्हे मेहमान के आने का जश्न, कोहली ने 2 दिन पहले दी थी गुड न्यूज

Sat Aug 29 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli And Anushka Sharma, Celebrate Pregnancy News With RCB Team Ahead Of IPL 2020 In UAE 37 मिनट पहले कॉपी लिंक यूएई से जो वीडियो सामने आया है, उसमें केक काटने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगा रहे हैं। विराट कोहली और […]